'मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी कहा तो ब्लॉक कर दूंगा', ट्रोलर्स को ऋषि कपूर ने किया वॉर्न

ऋषि कपूर हमेशा से ही एक्टिंग के अलावा अपने अंदाज और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने में ऋषि जरा भी हिचकिचाते नहीं हैं। कई बार अपने बयानों के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 3:34 AM IST

मुंबई. ऋषि कपूर हमेशा से ही एक्टिंग के अलावा अपने अंदाज और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने में ऋषि जरा भी हिचकिचाते नहीं हैं। कई बार अपने बयानों के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। अब एक्टर ने हेटर्स की क्लास लगाई है और उन्हें चेतावनी दी है।  

ऋषि कपूर ने किया ट्वीट

Latest Videos

दरअसल, ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रोफाइल स्टेट्स को चेंज किया है। अपने स्टेट्स में उन्होंने ट्रोलर्स के लिए खास मैसेज लिखा- 'मुझे नहीं लगता लोग समझ रहे हैं। अगर मेरी लाइफस्टाइल पर कोई भी मजाक, अपमान या कमेंट हुआ, तो मैं आपको ब्लॉक कर दूंगा, अब ये आप पर निर्भर करता है। ऋषि कपूर ने प्रोफाइल एडिट करने के साथ इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पोस्ट के जरिए शेयर किया है। ताकि लोग इसे देख सकें, खासतौर ट्रोलर्स।

इसके बाद एक यूजर ने एक्टर को सलाह दी कि 'कम से कम उन लोगों को जवाब तो दे दिया कीजिए, जो लोग आपको प्यार करते हैं।' इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा- 'खबरदार मेरी पर्सनल लाइफ में दखल दिया और कुछ गलत बोला।' ऋषि कपूर का सख्त अंदाज उनके फैंस को परेशान भी कर रहा है। वे एक्टर से शांत होने और हेटर्स को नजरअंदाज करने की सलाह दे रहे हैं।

 

लॉकडाउन और कोरोना को लेकर ऋषि ने किया था ये ट्वीट

इन दिनों में देशभर में कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है। इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसकी वजह से आम लोगों समेत स्टार्स तक अपने घरों में कैद हैं। ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर लगातार कोरोना के बारे में लिख रहे हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने यहां तक लिखा था कि देश में इमरजेंसी लगा देनी चाहिए। इसके बाद उनकी पोस्ट पर यूजर्स के कई तरह के रिएक्शन्स देखने के लिए मिले थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच