Video: फिसला पैर और पानी में जा गिरे Riteish Deshmukh, देखने लायक था पत्नी जेनेलिया का एक्सप्रेशन

सार

एंटरटेनमेंट डेस्क।  एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)और पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza)बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक माने जाते हैं। ये जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है साथ ही अपने खुशियों के पल अपने फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क।  एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)और पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza)बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक माने जाते हैं। ये जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है साथ ही अपने खुशियों के पल अपने फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं। रितेश देशमुख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रितेश और जेनेलिया अपने दोस्तों के साथ पूल के किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लेकिन डांस करते करते कुछ ऐसा हुआ अचानक रितेश का पैर फिसला और फिर कुछ ऐसा हुआ कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

पहले ये वीडियो देखिए

Latest Videos

 

वीडियो में रितेश और जेनेलिया बिल्कुल पार्टी वाले मूड़ में नजर आ रहे हैं। जेनेलिया ने सिंपल कैजुअल वियर पहने हुए हैं। वहीं वीडियो में रितेश और जेनेलिया पूल किनारे अपने दोस्तों के साथ 'पैसा यह पैसा' पर झूमते नजर आ रहे हैं। सभी मस्ती से डांस कर रहे होते हैं तभी रितेश की एक दोस्त का पैर फिसल जाता है और वो पूल में गिरने लगती है रितेश उसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन खुद भी पूल में गिर जाते हैं। इसके बाद सभी लोग हंसते लगते हैं। दोस्तों के साथ रितेश का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO