Video: फिसला पैर और पानी में जा गिरे Riteish Deshmukh, देखने लायक था पत्नी जेनेलिया का एक्सप्रेशन

Published : Mar 01, 2021, 11:01 AM IST
Video: फिसला पैर और पानी में जा गिरे Riteish Deshmukh, देखने लायक था पत्नी जेनेलिया का एक्सप्रेशन

सार

एंटरटेनमेंट डेस्क।  एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)और पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza)बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक माने जाते हैं। ये जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है साथ ही अपने खुशियों के पल अपने फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क।  एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)और पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza)बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक माने जाते हैं। ये जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है साथ ही अपने खुशियों के पल अपने फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं। रितेश देशमुख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रितेश और जेनेलिया अपने दोस्तों के साथ पूल के किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लेकिन डांस करते करते कुछ ऐसा हुआ अचानक रितेश का पैर फिसला और फिर कुछ ऐसा हुआ कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

पहले ये वीडियो देखिए

 

वीडियो में रितेश और जेनेलिया बिल्कुल पार्टी वाले मूड़ में नजर आ रहे हैं। जेनेलिया ने सिंपल कैजुअल वियर पहने हुए हैं। वहीं वीडियो में रितेश और जेनेलिया पूल किनारे अपने दोस्तों के साथ 'पैसा यह पैसा' पर झूमते नजर आ रहे हैं। सभी मस्ती से डांस कर रहे होते हैं तभी रितेश की एक दोस्त का पैर फिसल जाता है और वो पूल में गिरने लगती है रितेश उसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन खुद भी पूल में गिर जाते हैं। इसके बाद सभी लोग हंसते लगते हैं। दोस्तों के साथ रितेश का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। 
 

PREV

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान