कोरोना की वजह से 'जर्सी' के बाद अब RRR की रिलीज डेट टली, राजामौली की फिल्म को हुआ करोड़ों का नुकसान

 कोरोना की वजह से फिल्म पहले ही करीब डेढ़ साल लेट रिलीज हो रही थी। फिल्म के निर्देश राजामौली के साथ-साथ जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) करीब 2 महीने से प्रमोशन में बिजी हैं। 

मुंबई. मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज डेट टाल दी गई है। 7 जनवरी को एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचानेवाला था। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिलहाल इसे रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। मल्टी स्टारर फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 

बता दें कि कोरोना की वजह से फिल्म पहले ही करीब डेढ़ साल लेट रिलीज हो रही थी। फिल्म के निर्देश राजामौली के साथ-साथ जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) करीब 2 महीने से प्रमोशन में बिजी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  फिल्म के  प्रमोशन्स में ही अब तक करीब 40 करोड़ रुपये फूंक चुके हैं। अगर यह मूवी तय समय में सिनेमाघरों में नहीं लगती तो मेकर्स को करोड़ों का घाटा होगा। 

Latest Videos

कई जगह सिनेमाघरों को किया गया बंद

दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी हैं। मुंबई समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में जहां येलो अलर्ट जारी करते हुए सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। वहीं, मुंबई में रात 8 बजे के बाद सिनेमाघर बंद रहेंगे। कई शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश में 180 से ज्यादा थिएटर बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में अगर मूवी रिलीज की जाती है तो बहुत बड़ा नुकसान होगा।

83 मूवी का कलेक्शन देखते हुए लिया गया फैसला

इसकी बानगी ‘83’ है। फिल्म शानदार होने के बावजूद अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई। आरआरआर के निर्माताओं ने इसके कलेक्शन को देखते हुए रिलीज डेट टालने का फैसला लिया। एक बार फिर से इस मूवी को देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि शाहिद कपूर की जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसे भी पोस्टपोन कर दिया गया।

और पढ़ें:

नये साल का जश्न मनाकर RITEISH-GENELIA लौटे मुंबई, एयरपोर्ट पर बच्चों का दिखा संस्कार, हाथ जोड़ कर किया ये काम

पापा रणधीर कपूर से नए साल पर आशीर्वाद लेने जेह के संग पहुंची KAREENA KAPOOR, करिश्मा और मां बबीता भी आईं नजर

'देवों के देव महादेव' फेम Mohit Raina ने लिए सात फेरे, तस्वीरें शेयर कर फैंस को नए साल पर दिया बड़ा सरप्राइज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025