RRR Release Date: 'आरआरआर' की एक नहीं 2 रिलीज डेट आई सामने, कोरोना के चलते मेकर्स ने बनाया कुछ ऐसा प्लान

Published : Jan 21, 2022, 09:43 PM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 09:54 PM IST
RRR Release Date: 'आरआरआर' की एक नहीं 2 रिलीज डेट आई सामने,  कोरोना के चलते मेकर्स ने बनाया कुछ ऐसा प्लान

सार

फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज डेट सामने आ गई है। राम चरण(Ram Charan), जूनियर एनटीआर(Junior NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन ( Ajay Devgn) स्टारर मूवी की रिलीज डेट दो रखे गए हैं।

मुंबई. मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बहुचर्चित मल्टीस्टारर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज डेट सामने आ गई है। खास बात यह है कि फिल्म की दो रिलीज डेट की घोषणा की गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने बैक-अप प्लान बनाया है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मूवी की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में लगने वाली थी। अब फिर से इसके रिलीज डेट की घोषणा की गई है।

राम चरण(Ram Charan), जूनियर एनटीआर(Junior NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन ( Ajay Devgn) स्टारर मूवी की रिलीज डेट दो रखे गए हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए प्लान बनाया गया है। ये पहली बार है, जब किसी फिल्म के लिए एक साथ दो रिलीज डेट्स तय की गई हों।

'आरआरआर' के मेकर्स की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया गया है, 'अगर देश में महामारी के हालात सुधरते हैं और पूरे देश में सारे सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुल जाते हैं तो हम 18 मार्च, 2022 को फिल्म रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नहीं तो, फिल्म 28 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।

अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी आरआरआर

बता दें कि 'आरआरआर' अबतक की सबसे महंगी फिल्म हैं। इस फिल्म का बजट  450 करोड़ से भी ज्यादा है। 'आरआरआर' दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के की कहानी पर बेस्ड मूवी है। इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी। यह फिल्म इमोशनल होने के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा का कम्प्लीट पैकेज है। ।

अजय-आलिया का तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू 
अजय देवगन और आलिया भट्ट ( इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में आलिया राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। वहीं ओलिविया मॉरिस, जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी।

और पढ़ें:

क्या सुनील शेट्टी के घर इस साल बजेगी शहनाई? Ahan Shetty और तानिया श्रॉफ के शादी से जुड़ी ये खबर आई सामने

SHARK TANK INDIA SHOW के 7 SHARKS कौन हैं, एंटरप्रेन्योर्स के आइडिया पसंद आने पर बना देते हैं उनकी लाइफ

SHARK TANK INDIA के नए स्टार बनें जुगाड़ू कमलेश, किसानों के लिए वरदान साबित होगा उनका 'केजी एग्रोटेक'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

First Look: रवीना टंडन की बेटी तेलुगु डेब्यू में लग रहीं कमाल, राशा को देख हर कोई बोला वाह!
"दिल से... मेरी रानी 'मर्दानी', SRK का स्पेशल मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल