
मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। फिल्म में सैफ और अर्जुन के अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी नजर आएंगी। 2 मिनट 48 सेकंड के फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। सैफ-अर्जुन फिल्म में भूत को भगाने के लिए अलग-अलग टोटके अपनाते नजर आएंगे। दोनों ही भूतों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत में ही सैफ-अर्जुन भूत भगाते नजर आएंगे। फिर वे एक गांव में भूत भगाने जाते हैं जहां उनके साथ अजीबोगरीब घटनाएं होती है। इसी बीच जैकलीन और यामी की एंट्री है, जो कॉमेडी का तड़क लगाती नजर आ रही है। इन दोनों की एंट्री के बाद जो होता है, उसे आपको फिल्म देखकर ही असलियत पता चलेगी।
डायरेक्टर पवन कृपलानी की फिल्म भूत पुलिस के ट्रेलर को अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो सेयर कर लिखा- ये हॉरर कॉमेडी है यूनिक और ट्रेलर है न्यू, भूतों को डराना है तो जल्दी करो रिव्यू। #BhootPolice आ रही है इस 17 सितंबर को @ @disneyplushotstarvip पर।
- रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज होनी थी लेकिन मेकर्स ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे ओटीटी पर ही रिलीज करने का फैसला लिया। फिल्म के डायरेक्टर पवन कृपलानी है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पिछले साल हिमाचल प्रदेश में हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।