इन 4 सुपरस्टार के साथ स्वयंवर रचाना चाहती है Saif Ali Khan की बेटी Sara, 3 तो पहले से ही घर गृहस्थी वाले

Published : Dec 21, 2021, 05:47 PM IST
इन 4 सुपरस्टार के साथ स्वयंवर रचाना चाहती है Saif Ali Khan की बेटी Sara, 3 तो पहले से ही घर गृहस्थी वाले

सार

सारा अली खान करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) भी थे। शो के दौरान सारा ने कहा कि वो स्वयंवर रचाना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद के 4 लड़कों के नाम का खुलासा भी किया।

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) जल्द ही रिलीज होने वाली है। सारा इन दिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले सारा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचीं थीं। हाल ही में सारा अली खान करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) भी थे। शो के दौरान सारा ने कहा कि वो स्वयंवर रचाना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद के 4 लड़कों के नाम का खुलासा भी किया।

सारा ने लिए इन 4 लोगों के नाम : 
शो के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) से पूछा- वो चार लोग कौन-कौन हैं, जिनके साथ आप स्वयंवर रचाना चाहती हैं? इस पर सारा ने कहा- रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा, विक्की कौशल और वरुण धवन। सारा का जवाब सुनकर करण हंसने लगे। बाद में करण ने कहा- इन सबकी बीवियां भी ये शो देख रही होंगी, मैं आपको बस बता रहा हूं। बता दें कि सारा अली खान ने स्वयंवर के लिए जिन 4 लोगों के नाम लिए उनमें से 3 तो पहले से ही शादीशुदा हैं। सिर्फ विजय देवरकोंडा ही ऐसे हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है। 

पहले इस एक्टर को क्रश बता चुकीं सारा : 
बता दें कि इससे पहले करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने पापा सैफ अली खान के साथ शिरकत की थी। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे किस एक्टर को डेट करना पसंद करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था। बता दें कि सारा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कहा था कि वो एक ऐसे शख्स के साथ शादी करेंगी, जो बाद में उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ रहने के लिए तैयार हो। 

इन फिल्मों में काम कर चुकीं सारा अली खान : 
बात सारा (Sara Ali Khan) के करियर की करें तो उन्होंने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई थी। 2020 में सारा की 2 फिल्में कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल और वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 रिलीज हुई थीं। अब सारा फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं। अतरंगी रे 24 दिसंबर को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें-

जब Akshay Kumar ने Sara Ali Khan को प्रसाद बताकर खिला दी ये चीज, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया वाकया

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा