इन 4 सुपरस्टार के साथ स्वयंवर रचाना चाहती है Saif Ali Khan की बेटी Sara, 3 तो पहले से ही घर गृहस्थी वाले

सारा अली खान करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) भी थे। शो के दौरान सारा ने कहा कि वो स्वयंवर रचाना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद के 4 लड़कों के नाम का खुलासा भी किया।

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) जल्द ही रिलीज होने वाली है। सारा इन दिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले सारा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचीं थीं। हाल ही में सारा अली खान करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) भी थे। शो के दौरान सारा ने कहा कि वो स्वयंवर रचाना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद के 4 लड़कों के नाम का खुलासा भी किया।

सारा ने लिए इन 4 लोगों के नाम : 
शो के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) से पूछा- वो चार लोग कौन-कौन हैं, जिनके साथ आप स्वयंवर रचाना चाहती हैं? इस पर सारा ने कहा- रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा, विक्की कौशल और वरुण धवन। सारा का जवाब सुनकर करण हंसने लगे। बाद में करण ने कहा- इन सबकी बीवियां भी ये शो देख रही होंगी, मैं आपको बस बता रहा हूं। बता दें कि सारा अली खान ने स्वयंवर के लिए जिन 4 लोगों के नाम लिए उनमें से 3 तो पहले से ही शादीशुदा हैं। सिर्फ विजय देवरकोंडा ही ऐसे हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है। 

Latest Videos

पहले इस एक्टर को क्रश बता चुकीं सारा : 
बता दें कि इससे पहले करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने पापा सैफ अली खान के साथ शिरकत की थी। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे किस एक्टर को डेट करना पसंद करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था। बता दें कि सारा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कहा था कि वो एक ऐसे शख्स के साथ शादी करेंगी, जो बाद में उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ रहने के लिए तैयार हो। 

इन फिल्मों में काम कर चुकीं सारा अली खान : 
बात सारा (Sara Ali Khan) के करियर की करें तो उन्होंने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई थी। 2020 में सारा की 2 फिल्में कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल और वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 रिलीज हुई थीं। अब सारा फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं। अतरंगी रे 24 दिसंबर को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें-

जब Akshay Kumar ने Sara Ali Khan को प्रसाद बताकर खिला दी ये चीज, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया वाकया

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़