Health Update: 98 साल के दिलीप कुमार की मौत की खबर पर भड़की पत्नी सायरा बानो, बोली- ठीक हैं साहब

Published : Jun 07, 2021, 09:30 AM ISTUpdated : Jun 07, 2021, 10:26 AM IST
Health Update: 98 साल के दिलीप कुमार की मौत की खबर पर भड़की पत्नी सायरा बानो, बोली- ठीक हैं साहब

सार

98 साल के दिलीप कुमार मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार ने निधन की अफवाहें उड़ रही हैं। जिस पर पत्नी सायरा बानो ने नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे दो से तीन दिन में घर लौट आएंगे।

मुंबई. बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस 98 साल के दिलीप कुमार (Dilip Kumar) मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार ने निधन की अफवाहें उड़ रही हैं। जिस पर पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे दो से तीन दिन में घर लौट आएंगे। बता दें कि दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सायरा बानो ने लिखा कि व्हाएट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए। साब की हालत स्थिर है। शुक्रिया आपने दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं कीं। डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दो-तीन दिन में घर पर होंगे। इंशाल्लाह।


फेफड़ों में भरा पानी
बता दें कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भरने की शिकायत सामने आई है। एक इंटरव्यू में अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया है। इसलिए उन्हें भर्ती किया गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी उपर-नीचे हो रहा है। लेकिन फिलहाल न तो वो वेंटिलेटर पर हैं और न ही उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बता दें कि रविवार सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद दिलीप कुमार को एडमिट करना पड़ा था। हालांकि, उनकी पत्नी सायरा बानो का कहना है कि वे रुटीन टेस्ट और जांच के लिए नॉन कोविड वार्ड में भर्ती हैं।


दिलीप साहब के लिए दुआ करें
सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर लिखा था- उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। डॉ. नितिन गोखले की हेल्थकेयर टीम उन्हें देख रही है। प्लीज दिलीप साहब के लिए दुआ कीजिए और सुरक्षित रहिए। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का निधन हो गया था। 21 अगस्त 2020 को 88 साल के असलम का और फिर 2 सितंबर 2020 को 90 साल के अहसान चल बसे।
 

पिछले महीने भी भर्ती हुए थे दिलीप कुमार
बता दें कि पिछले महीने दिलीप कुमार हिंदुजा अस्पताल में अपने रूटीन चेकअप के लिए गए थे। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। सारी रिपोर्ट्स ठीक आने और सबकुछ ठीक होने के बाद उनको घर भेज दिया गया था। हालांकि इस बार मामला गंभीर माना जा रहा है। वे पत्नी के साथ मार्च 2020 से क्वारंटाइन में हैं। कोरोना के चलते वह किसी से नहीं मिल रहे और उनकी सेहत का बराबर ध्यान रखा जा रहा है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार