Health Update : ICU से बाहर आईं सायरा बानो, हिंदुजा हॉस्पिटल के डॉक्टर गोखले ने पहले से बेहतर बताई तबीयत

Published : Sep 05, 2021, 05:22 PM IST
Health Update : ICU से बाहर आईं सायरा बानो, हिंदुजा हॉस्पिटल के डॉक्टर गोखले ने पहले से बेहतर बताई तबीयत

सार

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत में सुधार हुआ है और अब उन्हें ICU से बाहर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हिंदुजा अस्पताल में सायरा बानो का इलाज करने वाले डॉक्टर नितिन गोखले ने एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि उनकी हालत अब पहले से काफी बेहतर है।

मुंबई। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत में सुधार हुआ है और अब उन्हें ICU से बाहर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हिंदुजा अस्पताल में सायरा बानो का इलाज करने वाले डॉक्टर नितिन गोखले ने एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि उनकी हालत अब पहले से काफी बेहतर है। बता दें कि इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सायरा बानो डॉक्टर्स को अपनी एंजियोग्राफी नहीं करने दे रही थीं। इसके साथ ही वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं। ये बात गलत साबित हुई है। 

हिंदुजा अस्पताल के डॉ. नितिन गोखले के मुताबिक, सायरा जी डिप्रेशन से नहीं जूझ रही हैं। उनकी तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है। साथ ही उन्हें एंजियोग्राफी से भी परहेज नहीं है। जैसा कि, मैंने आपको पहले भी बताया है कि एंजियोग्राफी आने वाले दिनों में तब की जाएगी, जब हम उनका डायबिटीज पूरी तरह कंट्रोल कर लेंगे। फिलहाल उन्हें आईसीयू से हटाकर एक नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 

सायरा बानो ने करियर की शुरुआत 1961 में आई फिल्म 'जंगली' से की थी। इसमें उनके साथ शम्मी कपूर थे। इसके बाद वो 'ब्लफ मास्टर', 'झुक गया आसमान', 'आई मिलन की बेला', 'प्यार मोहब्बत', 'विक्टोरिया नंबर 203', 'आदमी और इंसान', जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं सायरा बानो ने पति दिलीप कुमार के साथ 'सगीना' और 'गोपी' सहित कई फिल्मों में काम किया। 

7 जुलाई को अलविदा कह गए दिलीप साहब : 
सायरा बानो ने 1966 में दिलीप कुमार से शादी की थी। वो उम्र में दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार से शादी के ख्वाब देखती थीं। सायरा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो लंदन में पढ़ाई कर रही थीं तो दिलीप साहब की फिल्में देखकर उन पर फिदा हो गई थीं। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें मिसेज दिलीप कुमार बनना है। बता दें कि दिलीप कुमार का लंबी 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। 

PREV

Recommended Stories

2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी
Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन