सलमान खान के साथ उनकी डेब्यू मूवी 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया कि शादी और बच्चों के बाद वो जिंदगी में बेहद अकेलेपन से गुजरी हैं।
मुंबई। 90 के दशक की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वाली भाग्यश्री (Bhagyashree) ने करियर के पीक पर हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) से शादी कर घर बसा लिया। हालांकि, 33 साल बाद भाग्यश्री एक बार फिर पति के साथ रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' (Smart Jodi) में नजर आ रही हैं। भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में पति हिमालय के साथ अपने रिश्ते और शादी को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी जिंदगी में एक डरावने दौर से भी गुजर चुकी हैं।
भाग्यश्री (Bhagyashree) के मुताबिक, इन 33 सालों में मेरी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब मैं खालीपन से गुजरी। शादी के बाद हमारे बच्चे हुए। जब बच्चे छोटे होते हैं, तो सारा ध्यान उन्हीं पर रहता है। हमारे पास समय नहीं होता कि कुछ और भी सोचें। बस उनकी पढ़ाई-लिखाई और परवरिश में हम खोए रहते हैं। लेकिन कुछ समय बाद जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो फिर वो अपने सारे काम खुद करने लगते हैं, उन्हें आपकी उतनी जरूरत नहीं रहती। उस वक्त मुझे भी बहुत खालीपन महसूस होता था।
सब साथ होते हुए भी आप अकेले :
भाग्यश्री (Bhagyashree) के मुताबिक, ये खालीपन का समय बेहद डरावना होता है। उस समय ऐसा लगता है कि पूरी फैमिली तो आपके साथ है, लेकिन फिर भी आप कितने अकेले हैं। मैंने इस खालीपन को बेहद करीब से महसूस किया है। क्योंकि उस वक्त मेरे पति हिमालय अपने बिजनेस में उलझे रहते थे, जबकि मेरे दोनों बच्चे बड़े हो चुके थे और वो अपनी जिंदगी में बिजी रहते थे। मैं घर पर बहुत अकेलापन महसूस करती थी। कई बार तो मुझे लगता था कि मैं इस खालीपन से कैसे खुद को दूर रखूं। इस पर मैंने हिमालय से बात की और कहा कि हमें अपने रिश्ते पर और ज्यादा फोकस करना चाहिए।
जिंदगी में बातचीत बेहद जरूरी :
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने आगे कहा- जिंदगी में बातचीत बहुत जरूरी है। आप कोई बाद अपने मन में दबाकर अंदर ही अंदर घुटते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा। यही मेरे साथ हो रहा था, लेकिन मैंने हिम्मत करके बात की। मैं अगर उनसे बात नहीं करती तो वो खुद को कैसे बदलते। लेकिन हमारे बीच बात हुई और इससे मेरी जिंदगी का खालीपन भी दूर हुआ, जो मुझे अक्सर डराता रहता था। धीरे-धीरे मेरी जिंदगी में रोमांच और रोमांस लौट आया और हम फिर खुशहाली भरा जीवन बिताने लगे।