सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगे धोखाधड़ी मामले में अब कंपनी का आया बड़ा बयान

Published : Jul 10, 2021, 10:10 AM ISTUpdated : Jul 10, 2021, 10:49 AM IST
सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगे धोखाधड़ी मामले में अब कंपनी का आया बड़ा बयान

सार

सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान और 6 अन्य लोगों के खिलाफ समन जारी कर दिया था। दरअसल, चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। अब इस मामले में बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी के लाइसेंस पर चलने वाली स्टाइल क्वोशंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।

मुंबई. चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan), उनकी बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) और 6 अन्य लोगों के खिलाफ समन जारी कर दिया था। पुलिस ने सभी को 13 जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था। अब इस मामले में सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी के लाइसेंस पर चलने वाली स्टाइल क्वोशंट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि बीइंग ह्यूमन सलमान की चैरिटी फाउंडेशन का नाम है। यह लोगों से डोनेशन लेने के बजाए बीइंग ह्यूमन के कपड़े ऑनलाइन और स्टोर पर बेचकर पैसे इकट्ठे करता है। 


नहीं पूरा किया वादा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 2018 में 2-3 करोड़ रुपए खर्च करके बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी ब्रांड का एक स्टोर खोला था। उन्हें पूरे बैकअप और प्रमोशन का वादा किया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ब्रांड ने न तो प्रमोशन का वादा पूरा किया और न ही उनके स्टोर के लिए सामान डिलीवर किया। गुप्ता ने कहा कि उन्हें वादा किया गया था कि सलमान खान ब्रांड का प्रमोशन करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।


कंपनी ने जारी किया बयान
अब इस मामले में स्टाइल क्वोशंट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस मामले से सलमान खान और अलवीरा खान का कोई लेना देना नहीं है। बयान में कहा गया कि 3 अगस्त 2018 को कंपनी ने मॉर्डन ज्वैल्स (अरुण गुप्ता) से एक समझौता किया था जिसके तहत वे बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी के पहले फ्रैंचाइजी होंगे। इस मामले में न तो बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, सलमान खान और अलवीरा और न ही फाउंडेशन का कोई भी सदस्य समझौते का हिस्सा है और मामले से कोई लेना नहीं है।

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO