सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगे धोखाधड़ी मामले में अब कंपनी का आया बड़ा बयान

सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान और 6 अन्य लोगों के खिलाफ समन जारी कर दिया था। दरअसल, चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। अब इस मामले में बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी के लाइसेंस पर चलने वाली स्टाइल क्वोशंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।

मुंबई. चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan), उनकी बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) और 6 अन्य लोगों के खिलाफ समन जारी कर दिया था। पुलिस ने सभी को 13 जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था। अब इस मामले में सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी के लाइसेंस पर चलने वाली स्टाइल क्वोशंट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि बीइंग ह्यूमन सलमान की चैरिटी फाउंडेशन का नाम है। यह लोगों से डोनेशन लेने के बजाए बीइंग ह्यूमन के कपड़े ऑनलाइन और स्टोर पर बेचकर पैसे इकट्ठे करता है। 


नहीं पूरा किया वादा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 2018 में 2-3 करोड़ रुपए खर्च करके बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी ब्रांड का एक स्टोर खोला था। उन्हें पूरे बैकअप और प्रमोशन का वादा किया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ब्रांड ने न तो प्रमोशन का वादा पूरा किया और न ही उनके स्टोर के लिए सामान डिलीवर किया। गुप्ता ने कहा कि उन्हें वादा किया गया था कि सलमान खान ब्रांड का प्रमोशन करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

Latest Videos


कंपनी ने जारी किया बयान
अब इस मामले में स्टाइल क्वोशंट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस मामले से सलमान खान और अलवीरा खान का कोई लेना देना नहीं है। बयान में कहा गया कि 3 अगस्त 2018 को कंपनी ने मॉर्डन ज्वैल्स (अरुण गुप्ता) से एक समझौता किया था जिसके तहत वे बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी के पहले फ्रैंचाइजी होंगे। इस मामले में न तो बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, सलमान खान और अलवीरा और न ही फाउंडेशन का कोई भी सदस्य समझौते का हिस्सा है और मामले से कोई लेना नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport