'बिग बॉस' को लेकर बढ़ा विवाद, सलमान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ?

मुंबई पुलिस ने 'बिग बॉस' के सीजन 13 पर रोक लगाने की मांग के साथ उसके विरूद्ध प्रदर्शन होने के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थिति घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 2:24 PM IST

मुंबई. मुंबई पुलिस ने 'बिग बॉस' के सीजन 13 पर रोक लगाने की मांग के साथ उसके विरूद्ध प्रदर्शन होने के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थिति घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि करणी सेना के सदस्यों समेत प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शुक्रवार को पश्चिम मुंबई के बांद्रा में एक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन किया था।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने मौके से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।' उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शनकारी, शो के नए कॉन्सेप्ट 'बेड फ्रेंड्स फोरएवर' को शामिल करने को लेकर 'बिग बॉस' के सीजन 13 पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। इस नए कॉन्सेप्ट के तहत कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे के साथ बेड साझा करना होता है।
अधिकारी कहते हैं, 'इस अवधारणा की करणी सेना समेत कई संगठनों ने भारी आलोचना की है जिन्होंने दावा किया है कि यह अश्लीलता को बढ़ावा देती है और भारतीय संस्कृति के विरूद्ध है।'

शो को बंद करने की मांग की गई थी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation Of All India Traders) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भेजकर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।  इस पत्र में 'बिग बॉस' पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 'बिग बॉस' के खिलाफ मेरठ के लोग भी काफी नाराज हैं। इसके चलते शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई होनी है। 

Share this article
click me!