सलमान खान ने लाल किले के सामने चलाई साइकिल, लोगों को दिया ये संदेश

Published : Jul 31, 2019, 09:25 AM IST
सलमान खान ने लाल किले के सामने चलाई साइकिल, लोगों को दिया ये संदेश

सार

सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग जब इंदौर में हुई थी तो वे इसी तरह साइकलिंग करते हुए नजर आए थे। 

मुंबई. सलमान खाने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे दिल्ली में स्थित लाल किले के सामने साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान ने अपना वॉइस ओवर किया है।

एक्टर ने दिया संदेश

सलमान खान वीडियो में साइकलिंग के फायदे गिना रहे हैं और बता रहे हैं, "वातावरण, प्रदूषण, सेहत और कंफर्ट के लिए साइकलिंग जरूरी है।" एक्टर इसके जरिए संदेश देना चाहते हैं कि लोग देश को प्रदूषण फ्री बनाने में योगदान दें। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। इसे एक दिन में 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा 8 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग जब इंदौर में हुई थी तो वे इसी तरह साइकलिंग करते हुए नजर आए थे। उस वक्त भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था।  'दबंग 3' में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल प्ले करेंगी। मूवी का डायरेक्शन प्रभु देवा कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।

 

PREV

Recommended Stories

क्या 'पठान 2' में शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ के इस सुपरस्टार की होने वाली है एंट्री?
Dhurandhar का खूंखार रहमान डकैत कभी था रोमांटिक हीरो, ऐश्वर्या, माधुरी समेत 5 एक्ट्रेस संग बनाई जोड़ी