
मुंबई. सलमान खाने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे दिल्ली में स्थित लाल किले के सामने साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान ने अपना वॉइस ओवर किया है।
एक्टर ने दिया संदेश
सलमान खान वीडियो में साइकलिंग के फायदे गिना रहे हैं और बता रहे हैं, "वातावरण, प्रदूषण, सेहत और कंफर्ट के लिए साइकलिंग जरूरी है।" एक्टर इसके जरिए संदेश देना चाहते हैं कि लोग देश को प्रदूषण फ्री बनाने में योगदान दें। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। इसे एक दिन में 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा 8 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं
बता दें, सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग जब इंदौर में हुई थी तो वे इसी तरह साइकलिंग करते हुए नजर आए थे। उस वक्त भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। 'दबंग 3' में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल प्ले करेंगी। मूवी का डायरेक्शन प्रभु देवा कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।