VIDEO:जब सलमान खान ने भीड़ में खुद को मारे हंटर तो फैन हुए परेशान, बोले, 'मत करो हमें पेन होगा...'

Published : Aug 31, 2019, 04:32 PM IST
VIDEO:जब सलमान खान ने भीड़ में खुद को मारे हंटर तो फैन हुए परेशान, बोले, 'मत करो हमें पेन होगा...'

सार

'दबंग 3' को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म सलमान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। वहीं इसे अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

मुंबई. सलमान खान इन दिनों 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म को लेकर वे शूटिंग के पहले दिन से ही चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है इसमें वे अपने आपको जोर-जोर से हंटर मारते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही 'दबंग' खान ने कैप्शन भी लिखा है, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके दर्द को बांटने का मौका मिला। अहहहहहहहह, बच्चे इसे करने की कोशिश कतई ना करें और अन्य लोग भी।' 

फैन हुए परेशान 

सलमान के इस वीडियो देखने के बाद कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज आप अपने आपको हर्ट मत करो हमें पेन होगा।' दूसरे ने लिखा, 'हंटर मत मारो ये शायद आपको हर्ट ना करे लेकिन हम जरूर हर्ट होंगे।' तीसरे ने लिखा, 'सलमान भाई सबकोक खुश रखते हैं।' इसके अलावा कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं कुछ यूजर्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। 

 

'दबंग' का है सीक्वल

'दबंग 3' को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म सलमान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। वहीं इसे अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्‍म 2012 में आई 'दबंग' का सीक्‍वल है। सलमान ने यह भी ऐलान किया है कि यह मूवी हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल और कन्‍नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी
Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस