सलमान के पापा ने कहा, हमें 5 एकड़ में मस्जिद नहीं, अच्छी शिक्षा और स्कूल, कॉलेज चाहिए

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्से के रिएक्शन आ रहे हैं। सलमान खान के पिता सलीम ने कहा है कि अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन पर स्कूल बनाया जाना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 10:34 AM IST

मुंबई। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्से के रिएक्शन आ रहे हैं। सलमान खान के पिता सलीम ने कहा है कि अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन पर स्कूल बनाया जाना चाहिए। सलीम खान ने कहा कि भारत के मुसलमानों को मस्जिद नहीं बल्कि स्कूल की जरूरत है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए सलीम खान ने कहा- ''पैगंबर ने इस्लाम की दो खूबियां बताई हैं, जिसमें प्यार और क्षमा शामिल हैं। अब जबकि अयोध्या पूरी तरह खत्म हो चुका है तो मुस्लिमों को प्यार और क्षमा के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। 

अयोध्या विवाद भुलाकर बुनियादी चीजों पर ध्यान दें मुस्लिम : 
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में सलीम खान ने कहा- अयोध्या मसले पर फैसला आने के बाद जिस तरह से शांति और सद्भावना बनी रही, यह वाकई काबिलेतारीफ है। अब हमें इसे स्वीकार करते हुए फैसले का दिल से स्वागत करना चाहिए। मुस्लिमों को अब इस विवाद को यहीं भुलाकर बुनियादी समस्याओं और जरूरतों पर बात करनी चाहिए। हमें अब स्कूल और अस्पताल की जरूरत है। अयोध्या में मस्जिद के लिए मिलने वाली 5 एकड़ जमीन पर स्कूल या कॉलेज बने तो ज्यादा बेहतर होगा। 

 

हमें मस्जिद की जरूरत नहीं, नमाज तो कहीं भी हो सकती है : 
सलीम खान ने कहा- "हमें मस्जिद की जरूरत नहीं, नमाज तो हम कहीं भी पढ़ लेंगे। फिर चाहे वो ट्रेन हो, प्लेन हो या जमीन। लेकिन बेहतर स्कूल और शिक्षा की वाकई सख्त जरूरत है। अगर देश के 22 करोड़ मुस्लिमों को बेहतर तालीम मिलेगी तो देश की बहुत सारी समस्याएं खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगी। 

पीएम मोदी की तारीफ की : 
सलीम खान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शांति की बात करते हैं और मैं उनसे पूरी तरह सहमत हूं। हमें इसकी बहुत जरूरत है। हमें मालूम होना चाहिए कि पढ़े-लिखे समाज का ही भविष्य बेहतर होता है। चूंकि मुस्लिम इस मामले में काफी पिछड़े हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि अयोध्या विवाद को खत्म मानकर हमें एक नई शुरुआत के लिए आगे आना चाहिए।

Share this article
click me!