ओह ये क्या, बदल गया सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम, अब इस टाइटल से जानी जाएगी मूवी

Published : Jun 07, 2022, 12:17 PM ISTUpdated : Jun 07, 2022, 12:45 PM IST
ओह ये क्या, बदल गया सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम, अब इस टाइटल से जानी जाएगी मूवी

सार

सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम चेंज कर दिया गया। फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। इस मूवी की शूटिंग पिलहाल हैदराबाद में चल रही है।

एंटरनेटमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए है। दअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद उन्हें और पिता सलीम खान (Salim Khan) को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। सोमवार को पुलिस उनके घर मुआयना करने भी पहुंची थी। उन्हें मिली धमकी के बाद उनके घर के बाहर और उनकी सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। हालांकि, धमकी मिलने के बाद भी सलमान ने अपने काम पर ब्रेक नहीं लगाया है। वे सोमवार रात प्राइवेट एयरपोर्ट से अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की शूटिंग करने हैदराबाद रवाना हुए। इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी इसी फिल्म का टाइटल बदल दिया है। अब इस फिल्म का नया नाम भाईजान (Bhaijaan) होगा। वैसे, आपको बता दें कि शुरुआती दौर में इस फिल्म का नाम भाईजान ही बताया जा रहा था फिर बदलकर कभी ईद कभी दिवाली रख दिया गया था। 


कभी ईद कभी दिवाली टाइटल चेंज
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म की शूटिंग मई में मुंबई में शुरू हुई थी। फिल्म के लिए मुंबई की 1-2 लोकेशन पर भव्य सेट्स भी तैयार किए थे। इतना ही नहीं एक सेट तो रेलवे स्टेशन तक का तैयार किया गया। कुछ दिन फिल्म की शूटिंग होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अचानक फिल्म की स्टारकास्ट में बदलाव होने से शूटिंग पर इफेक्ट पड़ा था। फिल्म में पहले सलमान के साथ जहीर इकबाल और आयुष शर्मा लीड रोल में थे, लेकिन बाद में दोनों को ही बाहर का रास्त दिखा दिया गया। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल को फाइनल किया गया है। इनके अलावा फिल्म सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।


सलमान खान का वर्कफ्रंट
फिल्म कभी ईद कभी दिवाली जिसका नाम अब भाईजान हो गया है, के अलावा सलमान खान फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग काफी कुछ पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इसका क्लाइमैक्स सीन शाहरुख खान की वजह से शूट नहीं हो रहा है। बता दें कि शाहरुख अपनी फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी है और वे 2 महीने बाद टाइगर 3 के लिए वक्त निकाल पाएंगे। टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में है। ये फिल्म 2023 की ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
 

ये भी पढ़ें
47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर

एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा का दिखा इतना बोल्ड लुक, चमकीली भड़कीली ड्रेस में नजर आई सेक्सी, PHOTOS

बिकिनी टॉप में नागार्जुन की Ex बहू ने दिखाया बोल्ड अवतार, सामंथा की अदाएं देख छूटा पसीना, PHOTOS

आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा

PHOTOS: खूबसूरती में मां रवीना टंडन को भी मात देती है बेटी राशा, अदाएं दिखाने में नहीं किसी हीरोइन से कम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई