Radhe Trailer Out: जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स, फुल मस्ती और ईद पर बिरयानी खिलाने आ रहे Salman

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 51 सेकेंड का ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स, फुल एंटरटेनमेंट मे भरा पड़ा है। ट्रेलर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में सलमान एक बार फिर अपना फेमस डायलॉग- एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.. बोलते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिशा पाटनी का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 51 सेकेंड का ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स, फुल एंटरटेनमेंट मे भरा पड़ा है। ट्रेलर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सलमान और रणदीप की टक्कर काफी मजेदार है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है मुंबई सिटी से जहां ड्रग्स और क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। फिर होती है रणदीप हुड्डा की एंट्री जो शहर में क्राइम बढ़ा रहे है। इसके बाद बढ़ते क्राइम को खत्म करने के लिए बुलाया जाता है राधे यानी सलमान खान को। ट्रेलर में सलमान एक बार फिर अपना फेमस डायलॉग- एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.. बोलते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिशा पाटनी का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी है। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा है। ट्रेलर के लास्ट में सलमान बोलते हैं- राधे जाने के लिए भेजने के लिए आया है और तेरे हिस्से की बिरयानी हम सब मिल बांट कर खाएंगे और बोलेंगे ईद मुबारक। ट्रेलर देखकर फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं। 

Latest Videos


ट्रेलर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। फिल्म 13 मई को एक मल्टीफॉर्मेट और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी रिलीज होगी। जी स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज के लिए एक साथ बहु-स्तरीय रणनीति तैयार की है। फिल्म अब दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जहां सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही जी5 पर जी की पे पर व्यू सर्विस जीप्लेक्स दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने का मौका देगा। फिल्म को मिडल ईस्ट, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूरोप सहित 40 देशों में इसे रिलीज करने की प्लानिंग तैयार की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
Shani Negative Impact 2024: साल 2024 में शनि ने बिगाड़ा खेल, कहीं आप पर भी तो नहीं पड़ा ये प्रभाव ?
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts