Salman Khan को बर्थडे पर इस शख्स ने दिया सबसे पहला गिफ्ट, भाईजान बोले- उसने मुझे 3 Kiss दिए

Published : Dec 28, 2021, 12:49 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 12:50 PM IST
Salman Khan को बर्थडे पर इस शख्स ने दिया सबसे पहला गिफ्ट, भाईजान बोले- उसने मुझे 3 Kiss दिए

सार

सलमान खान को उनके बर्थडे पर कई गिफ्ट्स मिले। इसी बीच, सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में मीडिया को बताया कि उन्हें बर्थडे पर सबसे पहला गिफ्ट आखिर किसने दिया। 

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को 56 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। सलमान खान को उनके बर्थडे पर कई गिफ्ट्स भी मिले। इसी बीच, सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में मीडिया को बताया कि उन्हें बर्थडे पर सबसे पहला गिफ्ट किसने दिया। 

दरअसल, वायरल वीडियो में एक मीडियाकर्मी ने सलमान खान (Salman Khan) से पूछा- कौन सा गिफ्ट आपको सबसे स्पेशल लगा और सबसे पहले मिला? सवाल सुनकर पहले तो सलमान ने पूछा- कौन है ये भाई? इसके बाद सलमान ने कहा- सबसे पहला गिफ्ट मुझे सांप ने दिया। 3 किस दिए उसने मुझे हाथ पर। ये बताते-बताते सलमान खान भी हंसने लगे। सलमान के इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- भाईजान आपको कम से कम सांप का किस तो मिला, यहां तो जिंदगी ऐसे ही कट रही है। एक और शख्स ने मजाकिया अंदाज में कहा- सांप को तो अवॉर्ड देना चाहिए, जो कोई नहीं कर पाया वो सांप ने कर दिखाया। 

सलमान को सांप ने तीन बार डसा : 
बता दें कि जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले सलमान (Salman Khan) को सांप ने ने काट लिया था। उन्हें आनन-फानन में नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 6 घंटे तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। ठीक होने के बाद वे पनवेल फॉर्म हाउस में लौट आए थे और वहीं रेस्ट किया था। सलमान ने बाद में एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 3 बार सांप ने काटा। 

सलीम खान ने भी दिया था स्टेटमेंट : 
सलमान खान (Salman Khan) के मुताबिक, एक सांप फार्म हाउस के अंदर घुस आया था, मैंने लकड़ी के सहारे उसे दूर फेंकने की कोशिश की लेकिन इतने में ही वो मेरे हाथ पर चढ़ गया। ऐसे में मैंने सांप को बाहर छोड़कर आने के लिए दूसरे हाथ में ले लिया तो उसने मुझे तीन बार डस लिया। मैं 6 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा। मैं अब ठीक हूं। इससे पहले सलमान के पिता सलीम खान ने कहा था- सलमान ठीक हैं, चिंता करने की कोई बात नहीं है। इन जीवों को जंगल के आसपास पाया जाना काफी सहज है। 

ये भी पढ़ें:

जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO