बॉलीवुड में हंगामा करने आ रही Salman Khan के खानदान की पहली लड़की, जानें कौन है वो

Published : Nov 23, 2022, 09:29 AM ISTUpdated : Nov 23, 2022, 10:05 AM IST
बॉलीवुड में हंगामा करने आ रही Salman Khan के खानदान की पहली लड़की, जानें कौन है वो

सार

सामने आ रही खबरों की मानें तो सलमान खान के खानदान से एक और शख्स बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है। ये और कोई नहीं बल्कि उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री है, जो डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी की फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के खानदान के कई मेंबर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं। अब खबर है कि एक और सदस्य फिल्मी दुनिया में कदम रख रहा है और यह ही उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री  (Alizeh Agnihotri)। खान परिवार से अलिजेह पहली लड़की है, जो एक्टिंग की दुनिया में आ रही है। आपको बता दें कि अलिजेह के डेब्यू को लेकर काफी पहले से चर्चा चल रही है। लेकिन अब उनका डेब्यू कन्फर्म हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म पर काम भी शुरू हो चुका है। खबर है कि ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। आपको बता दें कि अलिजेह सलमान की छोटी बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।


पहले सलमान खान करने वाले थे भांजी को लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलिजेह अग्निहोत्री के डेब्यू की खबरें काफी पहले से वायरल हो रही हैं। पहले यह भी कहा गया था सलमान खान खुद अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भांजी को लॉन्च करेंगे। हालांकि, बाद में यह बात आई-गई हो गई। अब अलिजेह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही है। उनकी डेब्यू फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। अभी तक सिर्फ इतनी ही खबर है कि वे डायरेक्टर सौमेंद्र की फिल्म से डेब्यू कर रही है। फिल्म में उनके हीरो कौन होंगे, अदर स्टारकास्ट कैसी होगी और मूवी का टाइटल क्या होगा, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि अलिजेह अभी 22 साल की है और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। उन्हें अक्सर खानदान के फैमिली फंक्सन्स में देखा जाता है। अलिजेह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती है। 


अतुल-अलविरा की बेटी हैं अलीजेह
आपको बता दें कि अलीजेह के पापा अतुल अग्निहोत्री भी एक्टर रह चुके हैं। हालांकि, वह बतौर एक्टर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान नहीं बना पाए। इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू किया। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। वहीं, बात अलीजेह की मम्मी अलवीरा खान की करें तो वह भी प्रोड्यूसर और ट्रेस डिजाइनर है। अलवीरा भी कुछ फिल्मों की प्रोड्यूसर रही है। 

 

ये भी पढ़ें
इन हरकतों की वजह से FLOP अक्षय कुमार हुए 2 फिल्मों से आउट, ये स्टार्स भी हो चुके हैं Replace

DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 एक्टर सनी देओल ने किया दर्शकों को सरप्राइज, Gaiety Galaxy में दिखा गजब नजारा
Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ