पसीने में तरबतर और डोले-शोले दिखाते नजर आए सलमान खान, क्या इस फिल्म के लिए बॉडी बनाने की कर रहे तैयारी

सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 की रिलीज, कास्ट और शूटिंग लोकेशंस को लेकर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं। सलमान ने अपने फैंस को जबरदस्त खबर देकर सरप्राइज कर दिया है।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर आए दिन कुछ न कुछ जानकारी सामने आ रही है। फिल्म की रिलीज, कास्ट और शूटिंग लोकेशंस को लेकर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं। हालांकि अभी तक सलमान खान या उनकी टीम की ओर से फिल्म को लेकर किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया था लेकिन अब सलमान ने अपने फैंस को जबरदस्त खबर देकर सरप्राइज कर दिया है। उन्होंने फिल्म का ऑफिशियल अनांउसमेंट कर फैंस को अपनी तैयारियों की झलक भी दिखाई है।


सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस वीडियो में उनके शानदार डोले-शोले नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- मुझे लगता है कि ये शख्स टाइगर 3 के लिए ट्रेनिंग ले रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Latest Videos


कुछ घंटों में ही वीडियो पर 32 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।


बता दें कि सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। खबरों की मानें तो वे जल्द ही शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान में कैमियो करते नजर आएंगे। खबरें तो यह भी है कि पठान के एंड के साथ टाइगर 3 फिल्म की शुरुात होगी।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल प्ले करेंगे। इमरान ने भी फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में भी नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग