
मुंबई। सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सलमान के बर्थडे पर उनके लाखों फैन्स बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह से ही मौजूद थे। जन्मदिन पर सलमान अपने फैन्स का अभिवादन करने के लिए जैसे ही घर की बालकनी पर पहुंचे तो सामने लोगों का हुजूम देख इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं, फैन्स का खुद के लिए इतना प्यार देख सलमान की आंखे छलक उठीं। सलमान ने हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। सलमान के घर के बाहर जमा लोगों की भीड़ और बालकनी में खड़े सलमान की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बहन अर्पिता ने दिया अनमोल तोहफा :
सलमान को बर्थडे पर सबसे बड़ा तोहफा उनकी बहन अर्पिता ने दिया। दरअसल, 27 दिसंबर को ही अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया। सलमान की भांजी का नाम आयत रखा गया है। बता दें कि अर्पिता की शादी 2014 में आयुष शर्मा के साथ हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी। अर्पिता 2016 में बेटे आहिल की मां बनी थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म 'दबंग 3' हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और सुदीप किच्चा ने काम किया है। इसके बाद सलमान 2020 में प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'राधे' में नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।