टाइगर 3 के बाद अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान, 24 साल छोटी इस हीरोइन संग बनेगी जोड़ी

Published : Oct 14, 2021, 03:25 PM IST
टाइगर 3 के बाद अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान, 24 साल छोटी इस हीरोइन संग बनेगी जोड़ी

सार

सलमान खान टाइगर 3 की शूटिंग अगले महीने नवंबर तक पूरी कर लेंगे। इसके बाद वे अपने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। आपको बता दें कि वे इन दिनों अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ वाली फिल्म  अंतिम: द फाइनल ट्रूथ की शूटिंग में भी बिजी है। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में सलमान-कैटरीना ने रूस, तुर्की और ऑस्ट्रिया में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। कुछ जबरदस्त एक्शन सीन्स की शूटिंग करने के बाद दोनों हाल ही में मुंबई लौटे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म का नेक्स्ट शेड्यूल को मुंबई में पूरा किया जाएगा। खबरों की मानें तो सलमान इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने नवंबर तक पूरी कर लेंगे। इसके बाद वे अपने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। आपको बता दें कि सलमान इन दिनों अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ वाली फिल्म  अंतिम: द फाइनल ट्रूथ की शूटिंग में भी बिजी है। ये फिल्म इसी साल नवंबर में ही रिलीज हो रही है। 


नवंबर के अंत तक खत्म होगी शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग नवंबर के अंत तक खत्म कर सकते हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में कई लोकेशंस को तैयार किया गया है। नवंबर में इस फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग 40 दिनों तक लगातार की जाएगी। इसके बाद वे 15 दिनों तक चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर की शूटिंग करेंगे। वहीं, नए साल की शुरुआत के साथ वे कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म उनके साथ पहली बार पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बता दें कि पूजा-सलमान में 24 साल का अंतर है।


जारी है फिल्म की कास्टिंग
फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग मुंबई में 15 जनवरी से शुरू हो सकती है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए कास्टिंग जारी है। खबरों की मानें तो फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कुछ चेहरे भी नजर आ सकते हैं। इनके अलावा सलमान, राजकुमार गुप्ता के साथ ब्लैक टाइगर और अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिल्म टाइगर 3 का इंतजार कर फैन्स को बता दें कि ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी। वहीं, कभी ईद कभी दिवाली 2023 की ईद पर रिलीज हो सकती है।

 

ये भी पढ़े-

बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे

शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

PREV

Recommended Stories

Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क
सनी देओल की Border 2 का गाना संदेशे आते हैं.. इस दिन होगा रिलीज, टीजर डेट भी आउट