Salman Khan चाहते थे ये एक्टर नहीं बल्कि 'शेरशाह' में उनके बहनोई निभाए विक्रम बत्रा का रोल, हुआ खुलासा

Published : Aug 17, 2021, 01:43 PM IST
Salman Khan चाहते थे ये एक्टर नहीं बल्कि 'शेरशाह' में उनके बहनोई निभाए विक्रम बत्रा का रोल, हुआ खुलासा

सार

फिल्म शेरशाह को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म से जुड़ा एक खुलासा प्रोड्यूसर शब्बीर बॉस्वाला ने किया। उन्होंने बताया कि सलमान खान चाहते थे कि फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल उनके बहनोई आयुष शर्मा निभाए। 

मुंबई. करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म शेरशाह (Shershaah) को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म परमवीर चक्र पाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की रियल लाइफ कहानी पर बनी है। फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा प्रोड्यूसर शब्बीर बॉस्वाला ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) चाहते थे कि फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल उनके बहनोई आयुष शर्मा निभाए। इसके लिए सलमान ने उनसे कॉन्टेक्ट भी किया था। लेकिन प्रोड्यूसर पहले ही कैप्टन बत्रा की फैमिली से इसे लेकर बात कर चुके थे और उन्हें सिद्धार्थ का नाम बताया था। कैप्टन बत्रा फैमिली की रजामंदी के बाद दी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये किरदार निभाया। 


मिड डे से बात करते हुए शब्बीर बॉक्सवाला ने बताया- सलमान ने जब मुझसे संपर्क किया, उस दौरान मेरी जंगली पिक्चर्स से बात चल रही थी। वह चाहते थे कि शेरशाह आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म हो, इसके लिए वह मेरे साथ पार्टनरशिप भी करना चाहते थे। लेकिन तब तक सिद्धार्थ का फाइनल हो चुका था। इसके बाद सिद्धार्थ और कैप्टन बत्रा की फैमिली के बीच एक मीटिंग भी ऑर्गेनाइज की गई, ताकि बातें क्लियर हो सके।


बॉक्सवाला ने इंटरव्यू के दौरान बताया- किसी और एक्टर के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म से निकाल देना अनप्रोफेशनल बात होती। जब बत्रा की फैमिली ने मुझे फिल्म बनाने की अनुमति दी तो यह मेरे लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने जैसा था। उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया था। मैं ऐसे में किसी भी कदम पर फेल नहीं होना चाहता था। इसलिए मैंने सलमान को समझाया और उन्होंने इस स्थिति को समझा। बता दें कि शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में है, जो इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद्य, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी फिल्म में है।

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO