
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों अपने पति अनस सैय्यद (Anas Saiyad) के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में सना ने मालदीव के फिनोल्हू बा एटल आइलैंड से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सना एक हाउसबोट पर पति के साथ समंदर के बीचोंबीच नजर आ रही हैं। इस दौरान एक तस्वीर में जहां अनस सैय्यद सना को इशारा करते हुए कुछ दिखा रहे हैं, वहीं एक और तस्वीर में वो पति की आंखों में डूबी नजर आ रही हैं।
सना की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन फोटोज पर तंज कस रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- तुम लोग हमेशा एक बंदा साथ में लेके जाते हो क्या? वहीं एक और शख्स ने कहा- सैय्यद साहब ने ऐसा क्या पढ़ा था, जो उन्हें सना जैसी बीवी मिली। एक और यूजर ने लिखा- अल्लाह मुझे भी ऐसे ही प्यार करने वाला शौहर दे।
बता दें कि सना खान ने 20 नवंबर, 2020 को गुजरात में अंकलेश्वर के एक मुफ्ती अनस सैय्यद से निकाह कर लिया था। शादी के बाद से ही सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के आगे सैय्यद भी जोड़ लिया। एक इंटरव्यू के दौरान सना खान ने अनस से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया था- 2017 में हम पहली बार मक्का में मिले थे। ये बेहद छोटी मुलाकात थी। उसी दिन मुझे वापस इंडिया आना था। इसके बाद 2018 के आखिर में मैं अनस से फिर कनेक्ट हुई। वो इस्लामिक स्कॉलर हैं तो मुझे उनसे रिलिजन के बारे में कुछ सवाल पूछने थे। इसके बाद हम दोनों 2020 में दोबारा मिले।
इससे पहले सना ने 8 अक्टूबर, 2020 को अपने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो मानवता की सेवा के साथ ही अपने पैदा करने वाले यानी अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी। सना ने कहा था कि मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा कर चुकी हूं।
मेलविन लुईस से था सना का अफेयर :
बता दें कि सना खान ने 2020 की शुरुआत में कोरियोग्राफर और ब्वायफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की थी। हालांकि अब उन्होंने अपने अकाउंट्स से उनकी सारी पुरानी फोटोज और पोस्ट डिलीट कर दी हैं। सना ने 12 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए मेलविन पर एक बच्ची को प्रेग्नेंट करने के आरोप लगाए थे। सना और मेलविन साल 2018 में मिले थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।