अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय दत्त ने लिया एक बड़ा फैसला, किया ये चौंकाने वाला ऐलान

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे संजय दत्त ने ऐलान किया है कि वो वर्कफ्रंट से स्वास्थ कारणों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने सभी के किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी बेकार का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।'

मुंबई. 2-3 पहले संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती हुए संजय का कोरोना टेस्ट भी किया गया था। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। संजय ठीक होकर सोमवार को घर लौट आए है। घर लौटने के एक दिन बाद यानी मंगलवार को उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने जो ऐलान किया वो वाकई चौंकाने वाला है।


संजय ने लिया काम से ब्रेक
संजय ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे संजय ने ऐलान किया है कि वो वर्कफ्रंट से स्वास्थ कारणों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने सभी के किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी बेकार का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।


खुद दी थी जानकारी
बता दें कि संजय ने अस्पताल से अपनी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स और सभी स्टॉफ की मदद से मैं एक या दो दिन में अपने घर पहुंच जाऊंगा। दुआओं और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया।


संजय का वर्कफ्रंट
बता दें कि संजय की अपकमिंग फिल्म सड़क 2 का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था। ये फिल्म 29 साल पहले आई फिल्म सड़क का सीक्वल है। इस फिल्म से महेश भट्ट 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म में संजय के अलावा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में है। इसके अलावा वे केजीएफ 2 और शमशेरा में भी नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां