
मुंबई. हाल ही में 'KGF Chapter 2' में अधीरा की भूमिका निभाकर चर्चा में रहे संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हाल ही में उनकी पत्नी पत्नी मान्यता और जुड़वां बच्चों इकरा व शाहरान के मुंबई से दुबई शिफ्ट होने की वजह साझा की। संजय दत्त का परिवार यानी उनकी पत्नी और 11 साल के दोनों बच्चे पिछले दो साल से दुबई में रह रहे हैं। वे साल 2020 की शुरुआत में कोरोना के कारण लगे फर्स्ट लॉकडाउन से पहले ही वहां शिफ्ट हो गए थे। तब से संजय दत्त मुंबई में अकेले ही रह रहे हैं। हालांकि, फोन और वीडियो कॉल्स के माध्यम से उनकी फैमिली मेंबर्स से बात होती रहती है।
किसी प्लानिंग के तहत दुबई नहीं गई फैमिली
संजय दत्त ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मान्यता, इकरा और शाहरान किसी प्लानिंग के तहत दुबई शिफ्ट नहीं हुए हैं। लेकिन उनकी ख़ुशी ज्यादा मायने रखती है। संजू कहते हैं कि उनके परिवार को दुबई में रहना पसंद है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों का स्कूल वहां है, उनकी एक्टिविटीज वहां हैं। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी का बिजनेस भी वहां सेटल हो चुका है।
काम से फ्री होते ही दुबई चले जाते हैं संजू
संजय के मुताबिक़, जब वे अपने वर्क कमिटमेंट में व्यस्त नहीं होते हैं तो ज्यादातर वक्त दुबई में परिवार के साथ ही बिताते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी फैमिली की याद आती है तो उन्होंने कहा कि वे फैमिली की ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढते हैं। बकौल संजय, "मेरी बेटी पियानो सीख रही है। वह अच्छी स्पिनर है और जिम्नास्टिक भी कर रही है। मेरा बेटा जूनियर प्रोफेशनल फुटबॉल टीम के लिए खेलता है। उनकी ख़ुशी हर चीज से ऊपर है।"
'पृथ्वीराज 'में दिखेंगे संजय दत्त
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 3 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) में अहम किरदार निभाते दिखेंगे। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) मुख्य भूमिका है। उनके अलावा मानव विज और सोनू सूद (Sonu Sood) को भी प्रमुख भूमिका में देखा जाएगा। संजय दत्त की अन्य फिल्मों में 'शमशेरा', 'द गुड महाराजा' और 'घुड़चढ़ी' शामिल हैं।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।