कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्त ने जोरदार वापसी की है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'तोरबाज' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें वो दमदार लुक और किरदार में नजर आ रहे हैं। वो इसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और बच्चों को आतंकियों से दूर हथियार की बजाय क्रिकेट बैट पकड़ना सिखा रहे हैं।
मुंबई. कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्त ने जोरदार वापसी की है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'तोरबाज' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें वो दमदार लुक और किरदार में नजर आ रहे हैं। वो इसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और बच्चों को आतंकियों से दूर हथियार की बजाय क्रिकेट बैट पकड़ना सिखा रहे हैं। बता दें, संजय अपना इलाज करवाने के बाद घर पर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं और इसी बीच उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। क्या है 'तोरबाज' की कहानी...
'तोरबाज' की कहानी है अफगानिस्तान युद्ध में रिफ्यूजी कैंप में रह रहे बच्चों की। इनके बीच एक आदमी पहुंचता है, जिसने खुद आतंकवादी हमलों में अपनों को खोया है। यह आदमी आर्मी का पूर्व डॉक्टर है और इन बच्चों को हथियारों के बजाय क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर बैट और बॉल थमा देता है।
बच्चों को सूइसाइड बॉम्बर बनाना चाहते हैं दहशतगर्द
दिक्कत तो तब आती है कि जब इलाके के दहशतगर्द इन बच्चों को सूइसाइड बॉम्बर बनाना चाहते हैं, जिनके सामने संजय दत्त का किरदार आकर खड़ा हो जाता है और दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है।
मूवी में ये भी आएंगे नजर
फिल्म 'तोरबाज' में संजय दत्त के अलावा नरगिस फाखरी और राहुल देव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन गिरीश मलिक ने किया है और यह अगले महीने 11 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।