इस हालत में दिखीं संजय दत्त की पत्नी तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक बोला, मम्मी आपको पोंछा मिल गया

Published : Nov 12, 2019, 02:13 PM ISTUpdated : Nov 12, 2019, 02:34 PM IST
इस हालत में दिखीं संजय दत्त की पत्नी तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक बोला, मम्मी आपको पोंछा मिल गया

सार

मान्यता की जीन्स इतनी ज्यादा रिप्ड थी कि सोशल मीडिया पर उनका फोटो यूजर्स जमकर मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने कमेंट कर हुए लिखा- कपड़े नहीं मिल रहे होंगे ऐसे लोगों को तभी फटे हुए पहनने को मजबूर हुई होगी😀😀। 

मुंबई. बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त स्पॉट हुईं। मान्यता ने इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट और रिप्ड जीन्स पहनी थीं। बता दें कि मान्यता की जीन्स इतनी ज्यादा रिप्ड थी कि सोशल मीडिया पर उनका फोटो यूजर्स जमकर मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने कमेंट कर हुए लिखा- कपड़े नहीं मिल रहे होंगे ऐसे लोगों को तभी फटे हुए पहनने को मजबूर हुई होगी😀😀। एक अन्य यूजर ने मान्यता की फटी जीन्स देखकर कमेंट किया- मम्मी देखो आपका पोंछा मिल गया।

- इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी मजाक उड़ा। एक यूजर ने लिखा- इससे तो अच्छा था कि शॉट्स पहन लेतीं। एक बोला- जबरदस्ती का फैशन। एक यूजर ने कमेंट किया- वास्तव में यह बहुत शर्मनाक है, इसे रिप्ड जीन्स नहीं कहेंगे बल्कि इसे कहेंगे कि ये बहुत बुरी तरह से फाड़ा गया है। 


- एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा- ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो आपकी पर्सनैलिटी को मैच करें। एक ने कहा- फैशन का सेंस नहीं, अब इसका फैशन चला गया। 

 

11 साल पहले ही की थी संजय दत्त से शादी
संजय से मान्यता ने 11 साल पहले यानी 2008 में शादी की थी। संजय से शादी कर मान्यता उनकी तीसरी पत्नी बनीं थी। दोनों के 9 साल के जुड़वा बच्चे शहरान और इकरा हैं। बात संजय के वर्कफ्रंट की करें तो वे 'पानीपत', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज', 'केजीएफ 2' और 'सड़क 2' में भी दिखाई देंगे। 
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना