बेटे के जन्म पर लोगों ने किए सपना के लिए भद्दे कमेंट्स तो पति बोला- 'बदमाश बनने को भी तैयार हूं'

अपने डांस और गानों पर दुनियाभर को नचाने वाली हरियाणवीं सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के फैंस के बीच आने के बाद से लोग शॉक्ड हैं और उनके मन में सवाल यही उठ रहा है कि उन्होंने शादी कब की? और अगर नहीं की तो क्या बिना शादी के ही वो मां बन गई हैं?

मुंबई. अपने डांस और गानों पर दुनियाभर को नचाने वाली हरियाणवीं सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के फैंस के बीच आने के बाद से लोग शॉक्ड हैं और उनके मन में सवाल यही उठ रहा है कि उन्होंने शादी कब की? और अगर नहीं की तो क्या बिना शादी के ही वो मां बन गई हैं। ऐसे में लोग एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किए, जिसके बाद उनके पति ने सबको करारा जवाब दिया।  

लाइव आकर वीर ने दिया जवाब 

Latest Videos

वीर फेसबुक लाइव आए और इस दौरान वो काफी नाराज नजर हो गए। उन्‍होंने सपना के मां बनने के पोस्‍ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं, लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्‍लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।

7 महीने पहले की थी शादी 

'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने से दुनियाभर में पॉपुलर हुईं सपना को तमाम लोग बधाइयां दे रहे हैं। बता दें, उन्होंने इसी साल जनवरी में पति वीर साहू के साथ कोर्ट मैरिज की थी। अब तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी के बारे में बताया क्‍यों नहीं गया? इस पर वीर साहू ने अपना रिऐक्‍शन दिया। उन्‍होंने कहा, 'हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्‍या ऐतराज है? मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में क्‍या चल रहा है। मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं।'

सपना के लिए बदमाश बनने को भी तैयार हैं वीर 

वीर ने आगे कहा कि 'वो आम आदमी हैं और उन्हें किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए। 'सपना को लड़का हो गया' इस तरह के कॉमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं। अगर किसी की हिम्‍मत हो तो मुझे कोई कुछ कहकर बताओ। मैं अब तक कलाकार ही था मगर अब बदमाश भी बनने को तैयार हूं।'

जानकारी नहीं दी तो रिश्‍ता अवैध हो गया?: वीर 

वीर ने कहा कि, 'सब कह रहे हैं कि शादी कर ली बताया नहीं, बिना शादी के बच्‍चा कैसे हो गया। मैं पूछ रहा हूं कि मैं किसी को यह क्‍यों बताऊं? मुझे कुछ नहीं बनना है और मैं आम आदमी बनकर रहना चाहता हूं। जब सपना ने जहर निगला, तब भी सब इसी तरह से मजाक उड़ा रहे थे जबकि मेरे पास उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट है। जिस रिश्‍ते के बारे में कोई न बताए तो क्‍या वह रिश्‍ता अवैध होता है?'

सपना की कहानी सुनोगे तो रो दोगे: वीर 

वीर ने ट्रोलर्स को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'सपना चौधरी के पिता नहीं थे, वो अकेली पली बढ़ी हैं। सपना की कहानी सुनोगे तो रो दोगे।' साहू ने कहा कि 'वो लाइव आकर अपने बेटे को दिखाएंगे, तब देख लेना उनके और सपना के बेटे को। उन्होंने किसी के लिए स्टैंड लिया है।' उन्होंने आगे कहा कि 'बहुत कुछ सुना है, वो चुप भी रहे हैं। पता था कि बहुत कुछ सुनना पड़ेगा मगर वो किसी से नहीं डरा। तुम लोग किसी के नहीं हो।'

सपना की मां ने बताया- क्यों छुपाई शादी और प्रेग्नेंसी की बात?

सपना चौधरी के मां बनने की खबर की पुष्टि उनकी मां नीलम चौधरी ने भी की। उन्‍होंने बताया कि 'मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह भी नानी बनकर काफी खुश हैं।' उन्‍होंने यह भी बताया कि 'इस शादी को दुनिया से छिपाकर क्‍यों रखा गया।' नीलम के मुताबिक, 'शादी के बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वीर के फूफाजी का निधन हो गया था। यही वजह थी कि सपना की शादी की बात सामने नहीं आ सकी।'

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina