ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं सपना चौधरी, डेढ़ साल पहले इनसे की थी शादी; अब हैं 1 बच्चे की मां

Published : Jun 29, 2021, 08:21 PM IST
ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं सपना चौधरी, डेढ़ साल पहले इनसे की थी शादी; अब हैं 1 बच्चे की मां

सार

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। सपना अक्सर अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। सपना अक्सर अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ज्यादातर साड़ी और सलवार सूट में नजर आने वाली सपना इस फोटोशूट में ब्लैक कलर के बैकलेस गाउन में नजर आ रही हैं।

 

इन तस्वीरों में सपना किसी फेयरी टेल की राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। फोटो शेयर करते हुए सपना ने लिखा- तस्वीरें शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा- Don’t push me,the beast inside me, Is sleeping not dead. सपना की ये फोटोज देखकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- लवली स्टाइल। वहीं एक और शख्स ने कहा- क्या बात है सपना जी। ज्यादातर फैंस हार्ट और फायर वाले इमोजी भेजकर सपना की तारीफ कर रहे हैं। 

 

इससे पहले सपना ने रेड कलर के खूबसूरत लहंगे में रेखा की फिल्म के गाने 'इन आंखों की मस्ती के' पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। बता दें कि सपना चौधरी ने 24 जनवरी, 2020 को वीर साहू से चंडीगढ़ में शादी की थी। हालांकि पति के परिवार में अचानक किसी की मौत होने की वजह से वो अपनी शादी का खुलासा नहीं कर पाए थे। सपना चौधरी के पति वीर साहू किसान परिवार से संबंध रखते हैं। अक्टूबर, 2020 में सपना एक बेटे की मां बनीं। 

सिंगर और आर्टिस्ट हैं सपना के पति : 
बता दें कि सपना चौधरी के पति वीर साहू पेशे से एक सिंगर और आर्टिस्ट हैं। कई हरियाणवी गानों में वीर साहू नजर आ चुके हैं, जिनमें खलनायक, रसूख आला, जाट यार लैंडलॉर्ड और ठाडी बाडी जैसे सॉन्ग शामिल हैं। हरियाणा में वीर को ‘बब्बू सिंह’ के नाम से भी जाना जाता है। वीर भी सपना की तरह ही जाट कम्युनिटी से आते हैं। वीर साहू का पहला गाना ‘थाड्डी- बड्डी’ काफी हिट हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘गांधी फिर आ गए’ में काम किया है।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss