SHOCKING: इस कारण डिब्बा बंद हुई सारा अली खान और विक्की की ये फिल्म, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान

कोरोना लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री को भारी नुकसान से गुजरना पड़ा। अब खबर आ रही है कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा को भी डिब्बा बंद कर दिया गया है। बजट की प्रॉब्लम की वजह से फिल्म को प्रोड्यूसर ने बंद कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2021 10:31 AM IST / Updated: Aug 28 2021, 04:05 PM IST

मुंबई. कोरोना लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री को भारी नुकसान से गुजरना पड़ा। कई सेलेब्स रोजी-रोटी को तरस गए तो कईयों मुंबई छोड़कर अपने घर जाना पड़ा। इतना ही नहीं अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अब खबर आ रही है कि विक्की कौशल (Vicky Kausal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama) को भी डिब्बा बंद कर दिया गया है। इस फिल्म के बंद होने की खबर से स्टारकास्ट के अलावा इंडस्ट्री के कई लोग हैरान हैं। बता दें कि ये फिल्म काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई थी, जिसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे थे।


30 करोड़ रुपए का नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा को बनाने का इरादा मेकर्स ने छोड़ दिया है। खबर है कि बजट की प्रॉब्लम की वजह से फिल्म को प्रोड्यूसर ने बंद कर दिया है। अगर ये फिल्म बनती तो ये विक्की कौशल के करियर की सबसे महंगी फिल्म होती। फिल्म में वे सुपरहीरो का रोल कर रहे थे। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म को बनाने की तैयारी 2 साल से चल रही थी। डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म को शूट करने के लिए लोकेशन्स भी सर्च कर ली थी। इतना ही नहीं वे फिल्म को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम भी कर रहे थे। लेकिन अब फिल्म को बंद कर दिया गया है। खबरों की मानें तो इससे रॉनी स्क्रूवाला को लगभग 30 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 


गड़बड़ाया फिल्म का बजट
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताय कि रॉनी ने इस फिल्म की तैयारी पर काफी रुपए खर्च किए थे। लेकिन जब उन्होंने पूरा बजट जोड़ा तो उन्हें लगा कि ये काफी महंगी फिल्म साबित होगी। बता दें कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद रहे और बिजनेस एकदम जीरो पर पहुंच गया। ऐसे में स्क्रूवाला ने रिस्क उठाना सही नहीं समझा। हालांकि, इस पूरे मामले पर मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गाय है। 
 

Share this article
click me!