सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म को हुआ इतने करोड़ का नुकसान, मेकर्स ने बंद किया प्रोजेक्ट

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग मूवी 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' (Ashwathama) ठंडे बस्ते में चली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने बजट की दिक्कतों के चलते इस फिल्म को अन‍िश्च‍ितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया है।

मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग मूवी 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' (Ashwathama) ठंडे बस्ते में चली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने बजट की दिक्कतों के चलते इस फिल्म को अन‍िश्च‍ितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया है। अश्वत्थामा के लिए पिछले दो सालों से तैयारी चल रही थी। इसमें VFX टीम के साथ बातचीत से लेकर सारा अली खान और विक्की कौशल को एक्शन की ट्रेन‍िंग देने के लिए इंटरनेशनल एक्शन यूनिट तक बुलाई गई थी। कहा जा रहा है कि इसके लिए प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन अब इस फिल्म पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। 

Latest Videos

रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर आद‍ित्य धर के बीच फिल्म के बजट और दूसरी चीजों को लेकर भी सहमित नहीं बन पा रही थी। फिल्म के लिए सोचे गए एक तय अमाउंट को खर्च करने के बाद प्रोड्सूयर को लगा कि इसका खर्च बजट के बाहर जा रहा है। जबकि कोरोना संकट के चलते इस पैसे को रिकवर करना उनके लिए आसान नहीं होगा। यही वजह है कि फिल्म को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है। 

हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि फ्यूचर में हालात ठीक हुए तो रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म को दोबारा बनाने पर विचार कर सकते हैं। फिलहाल फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को दूसरी स्क्रिप्ट पर विचार करने के लिए कह दिया गया है। बता दें कि फिल्म के अटकने से सबसे बड़ा नुकसान खुद विक्की कौशल को हुआ है। ये उनके करियर की अब तक की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म होने वाली थी। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म सरदार उधम सिंह में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इसके अलावा वे मानकेशॉ की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैं। वहीं सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर धनुष भी नजर आएंगे। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय