
मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग मूवी 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' (Ashwathama) ठंडे बस्ते में चली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने बजट की दिक्कतों के चलते इस फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया है। अश्वत्थामा के लिए पिछले दो सालों से तैयारी चल रही थी। इसमें VFX टीम के साथ बातचीत से लेकर सारा अली खान और विक्की कौशल को एक्शन की ट्रेनिंग देने के लिए इंटरनेशनल एक्शन यूनिट तक बुलाई गई थी। कहा जा रहा है कि इसके लिए प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन अब इस फिल्म पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर आदित्य धर के बीच फिल्म के बजट और दूसरी चीजों को लेकर भी सहमित नहीं बन पा रही थी। फिल्म के लिए सोचे गए एक तय अमाउंट को खर्च करने के बाद प्रोड्सूयर को लगा कि इसका खर्च बजट के बाहर जा रहा है। जबकि कोरोना संकट के चलते इस पैसे को रिकवर करना उनके लिए आसान नहीं होगा। यही वजह है कि फिल्म को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है।
हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि फ्यूचर में हालात ठीक हुए तो रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म को दोबारा बनाने पर विचार कर सकते हैं। फिलहाल फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को दूसरी स्क्रिप्ट पर विचार करने के लिए कह दिया गया है। बता दें कि फिल्म के अटकने से सबसे बड़ा नुकसान खुद विक्की कौशल को हुआ है। ये उनके करियर की अब तक की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म होने वाली थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म सरदार उधम सिंह में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इसके अलावा वे मानकेशॉ की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैं। वहीं सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर धनुष भी नजर आएंगे।