सैफ की बेटी सारा अली खान ने क्यों कहा- अब्बा, मैंने नाक कटा दी...लेकिन इसे आप वो वाली नाक मत समझना

Published : Aug 03, 2021, 06:46 PM IST
सैफ की बेटी सारा अली खान ने क्यों कहा- अब्बा, मैंने नाक कटा दी...लेकिन इसे आप वो वाली नाक मत समझना

सार

सैफ अली खान (सैफ अली खान) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गई हैं। इस दौरान उनके नाक में गहरी चोट आई है। इस बात की जानकारी खुद सारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर करते हुए दी।

मुंबई। सैफ अली खान (सैफ अली खान) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गई हैं। इस दौरान उनके नाक में गहरी चोट आई है। इस बात की जानकारी खुद सारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर करते हुए दी। इस वीडियो में सारा अपनी चोट दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने घरवालों से इसके लिए माफी भी मांगी है।

 

सारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सॉरी अम्मा-अब्बा इग्गी ! नाक काट दी मैंने। वीडियो में सारा की नाक से खून बहता हुआ दिख रहा है। वैसे, सारा को यह चोट कैसे लगी इस बारें में उन्होंने कुछ नहीं कहा है। सारा का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग सारा की हालत देखकर घबरा गए हैं। 

सारा को इस हाल में देख एक शख्स ने कहा- जौमेटो याद आ गया : 
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा-कैसे चोट लग गई मेरी सारा को? वहीं एक और शख्स ने कहा- अरे मुझे तो जोमैटो की याद आ गई। एक अन्य शख्स ने कमेंट किया- सारा, अपना ध्यान रखो प्लीज। बता दें कि सारा अली खान इन दिनों फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके साथ विक्की कौशल भी हैं। आदित्य धार की इस फिल्म में सारा पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है।

अक्षय के साथ जल्द दिखेंगी सारा : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत के दामाद धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में दिखी थीं। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक उड़ाया था। यह गोविंदा-करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक थी। 

PREV

Recommended Stories

राधिका आप्टे को शाहरुख खान ने क्यों की थी मिस्ड कॉल? एक्ट्रेस ने किया मजेदार खुलासा
Avatar: Fire and ash भी ना रोक पाई धुरंधर की रफ्तार, अगला टारगेट 700 CR ?