Bollywood: Sara Ali Khan के टॉप 5 ट्रेंडी बैग्स

Bollywood एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करती हुई नजर आती हैं, चाहे वो उनके स्टाइलिश कपड़े हो या फिर लुक्स। लेकिन आज हम आपको उनके कुछ ट्रेंड बैग के बारे में बताएंगे। जिसको कैरी कर वो काफी कूल लगती हैं। ऐसे ही कुल लुक को फॉलो करते हैं उनके फैंस। 

नई दिल्ली। अपने बबली अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सारा अली खाना आजकल फैंस के बीच अपने बेस्ट ड्रेसिंग सेंस और ट्रेंडिग बैग को लेकर काफी फैमस हैं। इतनी की उनके दिवाने सिर्फ लड़के ही नहीं, बल्कि अब लड़कियां भी हो गई हैं। लड़कियों के बीच इन दिनों उनके स्टाइलिश बैग काफी फेमस हो रहे हैं। इनमें से कई बैग तो ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल और ट्रेंडी है। हर कोई इसी के बारे में जानने की कोशिश करता रहता है कि, सारा का ये बैग कौनसे ब्रेंड का है और इसकी कीमत क्या है। चलिए आज हम इसके बारे में आपको बताते हैं कि, सारा के बैग की कीमत और ब्रेंड क्या है।

सारा ने कैरी किया गुच्ची का बैग

Latest Videos

सारा अली खान कुछ समय पर पहले अपने भाई इब्राहिम के साथ डिनर करने पहुंची थी। जहां उन्हें मीडिया के कैमरो में कैप्चर किया था। जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फैंस का एक ही सवाल था, सारा का बैग कितना अच्छा है। तो हम आपको बता दें कि, सारा का ये बैग GUCCHI का है जो की लैदर का मिनी बैग है। इसकी कीमत है 860 डॉलर यानि 62,846 रुपये। इसे आप ट्रेवलिंग के समय, आउटिंग या फिर डिनर डेट के वक्त भी कैरी कर सकते हैं। ये दिखने में जितना अच्छा लगता है, कैरी करने में भी उतनी ही कंफर्टेबल रहता है।

डस्टी पिंक बरबेरी मीडियम टोट बैग

सारा अली खान बैग्स के मामले में काफी चुजी हैं, वो वहीं बैग कैरी करती हैं, जो उनके आउटफिट को सूट करता है। हाल ही में वो एक पिंक कलर के सूट में नजर आई थी। जिसमें उनका लुक काफी सिंपल था। उस लुक के साथ उन्होंने एक बैग कैरी किया हुआ था। वो बैग बरबेरी का था। उन्होंने अपने लुक के हिसाब से ‘डस्टी पिंक बरबेरी मीडियम टोट बैग’ लिया। सारा अक्सर इस तरह के बैग को कैरी करती काफी बार नजर आती है। खासकर उस समय जब वो ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करती हैं। आपको बता दें कि, ये बैग दिखने में जितना अच्छा लग रहा था। उतनी ही अच्छी उसकी कीमत है। जिसकी चर्चाएं अकसर सोशल मीडिया पर होती रहती हैं। इस बैग की कीमत है 74,644 है। 

गुच्ची फ्लोरल क्रॉसबॉडी बैग

सारा के हर बैग एक अलग अंदाज और प्रिंट के होते हैं। जिसे देखना हर कोई पसंद करता है। उनकी कलेक्शन काफी अच्छी जो है। हाल ही में वो मनीष मल्होत्रा के बर्थडे बैश में स्पॉट की गई। जिसमें उन्होंने एक फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी, साथ ही उसी ड्रेस के साथ उन्होंने गुच्ची का फ्लोरल क्रॉसबॉडी बैग लिया हुआ था। बैग दिखने में काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लग रहा था। इसकी कीमत की बात करें तो उनका ये बैग 1 लाख 3 हजार का है।

बोटेगा वेनेता क्रॉसबॉडी स्लिंग बैग

सारा अली खान की बैग कलेक्शन काफी अच्छी है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा अच्छी है उनके स्लिंग बैग की कलेक्शन। बोटेगा वेनेता क्रॉसबॉडी स्लिंग बैग। ऐसा कहा जाता है कि, सारा के बैग कलेक्शन में से सबसे पसंदीदा कलेक्शन ये बोटेगा वेनेता का बैग है। जिसकी कीमत है तकरीबन 2 लाख।

ग्लीटर बर्गर एंड फ्राइज बैग

सारा हमेशा से ही अपने अलग लुक के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उनके बैग लोगों को पागल बना देते हैं। हमेशा अलग लुक के साथ अलग बैग। सारा का तो अंदाज ही अलग है। मीडियावाले भी उनसे ज्यादा उनके बैग की फोटो क्लिक कर लेते हैं, जिसको सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। सारा को मीडिया ने सैफ-करीना कपूर खान के बाहर स्पोट किया। जहां वो काफी सिंपल लुक में नजर आई। डेनिम ड्रेस और उसपर ग्लीटरी बैग। उस बैग ने हर किसी को अपनी और आकर्षित कर दिया। सारा भी इस ग्लीटर बैग को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई। आपको बता दें कि, ये बैग क्लासिक ओवर शोल्डर के पास एक स्ट्रैप से जुड़ा हुआ है। जिसको आप साइड बैग की तरह कैरी कर सकते हैं। ये बैग शार्ट ड्रेस पर काफी अच्छा लगेगा। इसकी कीमत है 10,000 रूपये।

इसे भी पढ़ें-

Janhvi kapoor ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, फैंस बोले- उफ्फ मार डाला

Diwali 2021: Janhvi Kapoor और खुशी को गले लगा बोनी कपूर ने चूमा माथा, फैंस बोले- श्रीदेवी की आ रही याद

केदारनाथ पहुंची Sara Ali Khan-Janhvi Kapoor, एक-दूसरे को टक्कर देने वाली सहेलियों में दिखी बॉन्डिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh