सैफ अली खान की बेटी को याद आया जिंदगी का वो खास दिन, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज शेयर की है। उन्होंने इन फोटोज पर कैप्शन लिखा- '19 मई 2016। कभी-कभी ये एक मिनट पहले की बात लगती है और कभी लगता है किसी और जिंदगी की बात हो। कोलम्बिया यूनिवर्सिटी। ग्रेजुएशन। चार साल पुराना'। शेयर की फोटोज में सारा लाइट ब्लू कलर की ग्रेजुएशन गाउन में नजर आ रही हैं। फोटो पर वरुण धवन ने कमेंट किया- अब तक की शेयर की सबसे बेस्ट फोटो।

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना को लेकर दहशत फैली हुई है। हर दिन हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। इस महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसी बीच सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को अपने ग्रेजुएशन डे की याद आ गई। बता दें कि 4 साल पहले आज ही के दिन यानी 19 मई को वे ग्रेजुएट हुई थी।


सारा ने लिखा इमोशनल मैसेज
सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज शेयर की है। उन्होंने इन फोटोज पर कैप्शन लिखा- '19 मई 2016। कभी-कभी ये एक मिनट पहले की बात लगती है और कभी लगता है किसी और जिंदगी की बात हो। कोलम्बिया यूनिवर्सिटी। ग्रेजुएशन। चार साल पुराना'। शेयर की फोटोज में सारा लाइट ब्लू कलर की ग्रेजुएशन गाउन में नजर आ रही हैं। फोटो पर वरुण धवन ने कमेंट किया- अब तक की शेयर की सबसे बेस्ट फोटो।

Latest Videos


कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से किया ग्रेजुएशन
उन्होंने न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था। उन्होंने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

 

अपकमिंग फिल्म्स
'लव आज कल 2' के बाद सारा जल्द ही वरुण के साथ 'कुली नं 1' में नजर आने वाली हैं। फिल्म को डेविड धवन डारेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 1998 में आई फिल्म कुली नं. वन का रीमेक हैं। इसके अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में भी दिखेंगी। फिलहाल, लॉकडाउन में वे मम्मी और भाई के साथ घर पर एन्जॉय कर रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह