शबाना आजमी की मां का 93 साल की उम्र में निधन, पति की मौत के बाद कभी नहीं गईं ससुराल

Published : Nov 23, 2019, 09:06 AM IST
शबाना आजमी की मां का 93 साल की उम्र में निधन, पति की मौत के बाद कभी नहीं गईं ससुराल

सार

'हीर रांझा', 'हकीकत', 'उमराव जान', 'बाजार' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली शौकत 2002 में आखिरी बार फिल्म 'साथिया' में नजर आई थीं।

मुंबई. बॉलीवुड की एक्ट्रेस और थिएटर आर्टिस्ट शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने जुहू में अपने घर में आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी कैफी के दामाद और लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने दी। वो इन दिनों अमेरिका में मौजूद हैं और उन्होंने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में कहा कि वे 93 साल की थीं और वे लगातार किसी ना किसी समस्या से जूझ रही थीं। उन्हें कोकिला बेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जावेद अख्तर ने ये भी कहा

जावेद अख्तर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया जाता था और फिर कुछ दिनों के बाद उन्हें घर से बाहर भेज दिया जाता था। उनकी परेशानी बढ़ती उम्र के कारण बढ़ ही रही थी। आखिरकार वे उन्हें अंत में घर ले आए थे। वे घर आकर अपने कमरे में आना चाहती थीं जहां उन्होंने एक या दो दिन बिताए और उसके बाद वे चल बसीं, शबाना फिलहाल मुंबई में ही हैं।' शबाना की मां शौकत अपने पति और मशहूर उर्दू कवि कैफी आजमी के साथ मिलकर इंडियन पीपल थियेटर एसोसिएशन और प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन से लंबे समय तक जुड़ी रहीं। ये दोनों ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कल्चरल प्लेटफॉर्म्स थे।

पति की मौत के बाद शौकत कभी ससुराल नहीं गईं

बता दें, शौकत कैफी आजमी मशहूर शायर कैफी आजमी की पत्नी थीं। कैफी आजमी का जन्म यूपी के आजमगढ़ में हुआ था। उनका निधन 2002 में मुंबई में हुआ था। बताया जाता है कि कैफी की मौत के बाद शौकत कभी भी ससुराल नहीं गईं। कैफी आजमी की मौत के बाद से उन्होंने फिल्मों में भी काम करना बंद कर दिया। 'हीर रांझा', 'हकीकत', 'उमराव जान', 'बाजार' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली शौकत 2002 में आखिरी बार फिल्म 'साथिया' में नजर आई थीं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े