
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan) अपनी ग्लैरस फोटोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। आर्यन खान ड्रग केस के बाद कुछ वक्त तक वो सोशल मीडिया से दूर हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से वो एक्टिव मोड में हैं। हाल में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीर फैंस के साथ साझा की। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका चेहरा खिलाखिला लग रहा है। तस्वीर देखकर उनके दोस्त समेत कई चाहनेवाले कमेंट कर रहे हैं।
सुहाना खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो लेटे हुए रिलैक्स मूड में दिख रही हैं। उन्होंने डीप नेक वाली ड्रेस पहन रखी है। इसके साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ रखा है। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक और रेड नेलकलर लगा रखा है। गले में डायमंड का हार्टशेप वाला लॉकेट पहन कर इस लुक को वो कंप्लीट करती दिख रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रुको आपके लिए पोज।'
सुहाना के दोस्तों ने भी दिया रिएक्शन
इन तस्वीरों को देखकर स्टारकिड्स रिएक्ट कर रहे हैं। सुहाना की दोस्त अनन्या पांडेय, सन्या कपूर, भावना पांडेय ने हार्ट का इमोजी शेयर किया। वहीं एक फैंस ने कहा, 'सांस रोकने वाली तस्वीर है। इसके अलावा खूबसूरत, सेक्सी और हॉट जैसे कमेंट लगातार इस पोस्ट पर सुहाना के चाहनेवाले कर रहे हैं।
सुहाना खान बॉलीवुड में ले सकती हैं एंट्री
सुहाना खान अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखी हैं। लेकिन खबर है मशहूर फिल्म निर्माता जोया अख्तर शाहरुख खान की बेटी को अपनी फिल्म में कास्ट करने वाली हैं। जोया अख्तर का यह प्रोजेक्ट इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची का फिल्म वर्जन है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए जोया अख्तर कई और यंग एक्टर्स को कास्ट करने वाली हैं।
और पढ़ें:
साली के बर्थडे पर VICKY KAUSHAL ने शेयर की ISABELLE KAIF की फोटो, KATRINA की बहन के लिए लिखी ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।