Shahrukh Khan की लाडली Suhana Khan हॉट ड्रेस में लेटे आई नजर, चमकते चेहरे को देख फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

सार

सुहाना खान अपनी फोटोज के चलते खबरों में रहती हैं। कभी वो दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखाई देती हैं। तो कभी खुद के साथ वक्त बीताती नजर आती हैं। शाहरुख खान की लाडली बहुत जल्द फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान  (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan) अपनी ग्लैरस फोटोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। आर्यन खान ड्रग केस के बाद कुछ वक्त तक वो सोशल मीडिया से दूर हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से वो एक्टिव मोड में हैं। हाल में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीर फैंस के साथ साझा की। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका चेहरा खिलाखिला लग रहा है। तस्वीर देखकर उनके दोस्त समेत कई चाहनेवाले कमेंट कर रहे हैं।

सुहाना खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो लेटे हुए रिलैक्स मूड में दिख रही हैं। उन्होंने डीप नेक वाली ड्रेस पहन रखी है। इसके साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ रखा है। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक और रेड नेलकलर लगा रखा है। गले में डायमंड का हार्टशेप वाला लॉकेट पहन कर इस लुक को वो कंप्लीट करती दिख रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रुको आपके लिए पोज।'
 

Latest Videos

सुहाना के दोस्तों ने भी दिया रिएक्शन

इन तस्वीरों को देखकर स्टारकिड्स रिएक्ट कर रहे हैं। सुहाना की दोस्त अनन्या पांडेय, सन्या कपूर, भावना पांडेय ने हार्ट का इमोजी शेयर किया। वहीं एक फैंस ने कहा, 'सांस रोकने वाली तस्वीर है। इसके अलावा खूबसूरत, सेक्सी और हॉट जैसे कमेंट लगातार इस पोस्ट पर सुहाना के चाहनेवाले कर रहे हैं।

सुहाना खान बॉलीवुड में ले सकती हैं एंट्री

सुहाना खान अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखी हैं। लेकिन खबर है मशहूर फिल्म निर्माता जोया अख्तर शाहरुख खान की बेटी को अपनी फिल्म में कास्ट करने वाली हैं। जोया अख्तर का यह प्रोजेक्ट इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची का फिल्म वर्जन है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए जोया अख्तर कई और यंग एक्टर्स को कास्ट करने वाली हैं।

और पढ़ें:

साली के बर्थडे पर VICKY KAUSHAL ने शेयर की ISABELLE KAIF की फोटो, KATRINA की बहन के लिए लिखी ये बात

Ananya Pandey ने नए साल में बदला अपना लुक, ग्लैमरस अवतार में शेयर की तस्वीरें, फैंस की रुक गईं सांसें!

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने बेहद ही बोल्ड ड्रेस में किया डांस, Khesari की हीरोइन को देख घायल हुए फैंस

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब