
मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर में शुमार हैं। कई सालों से पर्दे से दूर रहने वाले एक्टर की धमाकेदार वापसी होने वाली है। 'पठान' (Pathan) मूवी से वो कमबैक करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त से दूर 'रोमांस के बादशाह'फिर से एक्टिव हो गए हैं। मंगलवार यानी 8 मार्च को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की। जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान ने जो वीडियो शेयर की है वो दुबई की है। इस वीडियो में 56 साल के अभिनेता अपना ट्रेडमार्क पोज करते नजर आ रहे थे। शूट खत्म होने के बाद शाहरुख के पास उनकी बेटी सुहाना खान (suhana khan) का कॉल आता है। सुहाना ने अपने पापा को दुबई में मस्ती करने और बोर नहीं होने की सलाह दी। जिसके बाद 'कल हो ना हो' फेम ने उनकी बात मान ली और दुबई के अलग-अलग फेमस जगहों पर घूमने निकल गए।
वीडियो के अंत में शाहरुख खान को फिर से सुहाना का फोन आया। अपने दिन के बारे में पूछे जाने पर, शाहरुख खान ने कहा, 'आपका धन्यवाद, मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन रहा।'
फैंस को वीडियो आ रहा खूब पसंद
दरअसल, शाहरुख ने जो वीडियो साझा किया है वो एक विज्ञापन का है। वो दुबई का विज्ञापन करते दिखाई दे रहे हैं। 'मैं हूं ना' स्टार का यह विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'डॉन बैक। 'एक ने लिखा, 'किंग हमेशा किंग ही होता है।'
पठान इस दिन होगा रिलीज
शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस मूवी में इनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में सलमान खान (Salman khan) का कैमियो रोल होगा। हाल ही में फिल्म का टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है।
और पढ़ें:
Alia Bhatt से नहीं उतर रहा व्हाइट का खुमार, Womens Day पर 'गंगूबाई' का दिखा ग्लैमरस अवतार
होली पर RAKHI SAWANT ने की थी ऐसी हरकत,मार खाने की आ गई थी नौबत, जाने मजेदार वाकया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।