रिलीज से पहले ही विवादों में शाहरुख खान की'पठान',Besharam Rang पर लगा म्यूजिक चोरी का आरोप

शाहरुख खान ((Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  की 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' (besharam rang ) रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। लेकिन यह इंटरनेट पर अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर दीपिका और शाहरुख खान के नए अवतार पर मीम्स बन रहे हैं। अब इस गाने पर चोरी का आरोप भी लग गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के लिए तैयार है। जनवरी में फिल्म रिलीज होने वाली है। सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने से पहले ही मूवी विवादों में घिर गई हैं। फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में दीपिका पादुकोण बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं शर्टलेस शाहरुख खान का नया रूप लोगों को देखने को मिल रहा है। दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। लेकिन गाने का म्यूजिक चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा है।

गाने का ट्रैक चोरी का आरोप

Latest Videos

यूट्यूब पर 32 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुके हिंदी ट्रैक पर आरोप लगे हैं कि गाने का एक हिस्सा फ्रांसीसी गायक-गीतकार जैन के सुपरहिट ट्रैक 'मेकबा' से कॉपी किया गया है। कई लोगों ने 'बेशरम रंग' इंट्रो मिक्स और 'मेकबा' के बीच की स्ट्राइकिंग सिमिलरिटी को प्वाइंटआउट किया है। ट्विटर पर यूजर दोनों गाने के बीच की समानताओं को बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'जिस पल मैंने बेशरम रंग सुना, मैं सोच रहा था कि मैंने इन बीट्स को पहले कहां सुना था। अच्छी तरह याद करने में कुछ समय लगा कि यह जैन का 'मेकबा'हैं। कई ट्विटर यूजर ने इस बात की पुष्टि करते हुए जैन के गाने को भी डाला। इसके साथ ही विशाल शेखर पर म्यूजिक चोरी का आरोप भी लगाया।

फ्रेंच सिंगर का मेकबा सॉन्ग की कॉपी है बेशरम रंग!

 फ्रेंच सिंगर Jain का मेकबा ( Makeba) गाना अफ्रीकी सिंगर और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट Miriam Makeba को सम्मान देने के लिए तैयार किया गया था। बड़ी बात ये है कि इस गाने के लिए जैन को म्यूजिक के सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी में नॉमिनेट किया गया था। यह गाना खूब हिट हुआ था। 

मध्य प्रदेश में बैन हो सकती है मूवी

इसके साथ ही 'बेशरम रंग'में दीपिका पादुकोण के कॉस्ट्यूम को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। मध्य प्रदेश में इस मूवी के बैन होने के संकेत दिए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, वो काफी आपत्तिजनक है।दूषित मानसिकता के साथ ये गाना फिल्माया गया है। फिल्म मेकर्स  दृश्य को ठीक करें नहीं तो एमपी में इस फिल्म को बैन करने पर विचार किया जा सकता है। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें:

'मिर्जापुर 2' की भाभी ने शेयर की बेहद HOT PHOTOS, देखकर सर्दी में छूट जाएंगे पसीने

शाहरुख खान 'पठान' को हिट कराने का निकाला फार्मूला! FIFA World Cup फाइनल में करेंगे ये काम

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM