'पठान' का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे शाहरुख़ खान? 'बेशरम रंग' विवाद के बीच आया SRK का जवाब

शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच एक फैन ने शाहरुख़ से पूछ लिया कि आखिर वे 'पठान' का ट्रेलर क्यों रिलीज नहीं कर रहे हैं। जानिए शाहरुख़ ने क्या जवाब दिया?

Gagan Gurjar | Published : Dec 26, 2022 7:25 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा इंतजार हो रहा है इस फिल्म के ट्रेलर का। फिल्म का टीजर आ चुका है। इसके दो गाने 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) और 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज हो चुके हैं। लेकिन ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है और लोग बार-बार शाहरुख़ खान से इसकी रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं। अब शाहरुख़ खान ने इसे लेकर जवाब भी दिया है, जो वायरल हो रहा है।

शाहरुख़ खान ने यह जवाब दिया

Latest Videos

दरअसल, #AskSRK के तहत शाहरुख़ खान के एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए उनसे पूछा था, "पठान का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे?" जवाब में शाहरुख़ खान करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "हाहाहा, मेरी मर्जी। जब इसे आना होगा, तब आ जाएगा।" हालांकि, शाहरुख़ के इस जवाब पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "क्या आपको अपनी फिल्म के लिए डर लग रहा है इतने सारे बायकॉट जो कर रहे है? बस पूछ रहा हूं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "डरता है।"

शाहरुख़ खान से ये सवाल भी पूछे 

शाहरुख़ खान के एक फैन ने उनकी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके एब्स दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में इस फैन ने पूछा है, "सर कितना टाइम लगा आपको?"जवाब में शाहरुख़ ने लिखा है, "57 साल भाई।" एक यूजर ने पूछा है, "आप इतने हैंडसम क्यों हो?" जवाब में शाहरुख़ ने लिखा है, "मां-बाप के जींस अच्छे थे।" जब एक यूजर ने पूछा कि वे तब कैसा महसूस करते हैं, जब लोग यह कहते हैं कि 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' समय से पहले की फिल्म थी? तो शाहरुख़ ने जवाब दिया, "मैं बीते हुए अच्छे या बुरे के बारे में नहीं सोचता। अगर यह अच्छा नहीं है तो अच्छा नहीं है। चीजों को प्रासंगिक होना चाहिए।"

चार साल बाद लौट रहे SRK

खैर, बात पठान की करते हैं। शाहरुख़ खान इस फिल्म से बतौर लीड एक्टर चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं और इसमें शाहरुख़ खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इससे पहले लीड एक्टर के तौर पर शाहरुख़ खान को फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें...

SHOCKING: 'अली बाबा' की हीरोइन समेत इन 10 एक्ट्रेस ने 2022 में किया सुसाइड, 9 की उम्र 30 से कम थी

रणवीर सिंह की 'सर्कस' का बेहद बुरा हाल, 3 दिन में टॉप 5 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन के बराबर भी नहीं कमा सकी

मौत से 10 दिन पहले ऐसी हो गई थी 'अली बाबा' की एक्ट्रेस की हालत, घबराते हुए मां को बताई थी यह बात

तुनिषा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद उनके BF पर भड़कीं सारा खान, बोलीं- रिलेशनशिप में आते ही क्यों हो?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया