'पठान' का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे शाहरुख़ खान? 'बेशरम रंग' विवाद के बीच आया SRK का जवाब

Published : Dec 26, 2022, 12:55 PM IST
'पठान' का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे शाहरुख़ खान? 'बेशरम रंग' विवाद के बीच आया SRK का जवाब

सार

शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच एक फैन ने शाहरुख़ से पूछ लिया कि आखिर वे 'पठान' का ट्रेलर क्यों रिलीज नहीं कर रहे हैं। जानिए शाहरुख़ ने क्या जवाब दिया?

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा इंतजार हो रहा है इस फिल्म के ट्रेलर का। फिल्म का टीजर आ चुका है। इसके दो गाने 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) और 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज हो चुके हैं। लेकिन ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है और लोग बार-बार शाहरुख़ खान से इसकी रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं। अब शाहरुख़ खान ने इसे लेकर जवाब भी दिया है, जो वायरल हो रहा है।

शाहरुख़ खान ने यह जवाब दिया

दरअसल, #AskSRK के तहत शाहरुख़ खान के एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए उनसे पूछा था, "पठान का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे?" जवाब में शाहरुख़ खान करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "हाहाहा, मेरी मर्जी। जब इसे आना होगा, तब आ जाएगा।" हालांकि, शाहरुख़ के इस जवाब पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "क्या आपको अपनी फिल्म के लिए डर लग रहा है इतने सारे बायकॉट जो कर रहे है? बस पूछ रहा हूं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "डरता है।"

शाहरुख़ खान से ये सवाल भी पूछे 

शाहरुख़ खान के एक फैन ने उनकी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके एब्स दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में इस फैन ने पूछा है, "सर कितना टाइम लगा आपको?"जवाब में शाहरुख़ ने लिखा है, "57 साल भाई।" एक यूजर ने पूछा है, "आप इतने हैंडसम क्यों हो?" जवाब में शाहरुख़ ने लिखा है, "मां-बाप के जींस अच्छे थे।" जब एक यूजर ने पूछा कि वे तब कैसा महसूस करते हैं, जब लोग यह कहते हैं कि 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' समय से पहले की फिल्म थी? तो शाहरुख़ ने जवाब दिया, "मैं बीते हुए अच्छे या बुरे के बारे में नहीं सोचता। अगर यह अच्छा नहीं है तो अच्छा नहीं है। चीजों को प्रासंगिक होना चाहिए।"

चार साल बाद लौट रहे SRK

खैर, बात पठान की करते हैं। शाहरुख़ खान इस फिल्म से बतौर लीड एक्टर चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं और इसमें शाहरुख़ खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इससे पहले लीड एक्टर के तौर पर शाहरुख़ खान को फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें...

SHOCKING: 'अली बाबा' की हीरोइन समेत इन 10 एक्ट्रेस ने 2022 में किया सुसाइड, 9 की उम्र 30 से कम थी

रणवीर सिंह की 'सर्कस' का बेहद बुरा हाल, 3 दिन में टॉप 5 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन के बराबर भी नहीं कमा सकी

मौत से 10 दिन पहले ऐसी हो गई थी 'अली बाबा' की एक्ट्रेस की हालत, घबराते हुए मां को बताई थी यह बात

तुनिषा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद उनके BF पर भड़कीं सारा खान, बोलीं- रिलेशनशिप में आते ही क्यों हो?

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?