शाहरुख खान 'पठान' को हिट कराने का निकाला फार्मूला! FIFA World Cup फाइनल में करेंगे ये काम

Published : Dec 14, 2022, 03:00 PM IST
शाहरुख खान 'पठान' को हिट कराने का निकाला फार्मूला! FIFA World Cup फाइनल में करेंगे ये काम

सार

चार साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh khan) फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने आ रहे हैं। 'पठान' जनवरी में रिलीज होने वाली हैं। किंग खान जल्द ही इस मूवी का धुंआधार प्रमोशन शुरू करेंगे। खबर है कि वो फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क.शाहरुख खान (Shahrukh khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।  'पठान' (Pathaan) के जरिए वो सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का टीजर देखने के बाद उनके चाहने वाले बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। जनवरी में रिलीज होने वाली मूवी का प्रमोशन 'बादशाह'खान मूवी की पूरी टीम के साथ जल्द ही शुरू करने वाले हैं। ऐसे में एक खबर फीफा वर्ल्ड कप फाइन (FIFA World Cup Final 2022) से जुड़ी सामने आ रही है।

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में 'पठान' का प्रमोशन!

शाहरुख के फैनपेज 'शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब' के अनुसार, शाहरुख खान फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी फिल्म पठान का प्रचार करेंगे। इसके लिए 'माई नेम इज खान'फेम कतर जाएंगे। हालांकि शाहरुख खान या फिर फिल्म की टीम की तरफ से इसे लेकर पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि शाहरुख खान साउदी मुल्कों में काफी फेमस हैं। उनकी फिल्में यहां काफी अच्छा प्रदर्शन करती है।

18 दिसंबर को होगा फाइनल (FIFA World cup final Date)

बहुप्रतीक्षित फीफा विश्व कप 2022 कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। हर चार साल में एक बार होने वाले इस फुटबॉल आयोजन में 32 टीमों ने भाग लिया है। इस साल कई बॉलीवुड हस्तियों को कतर में लाइव मैचों का आनंद लेते हुए देखा गया और इसमें मानुषी छिल्लर, मौनी रॉय, आमिर खान, डिनो मोरिया और अन्य शामिल हैं।

शाहरुख खान साल 2023 में मचाएंगे धमाल

बात शाहरुख खान की मूवी  'पठान' का करें तो इस में उनके साथ दीपिका पादुकोण रोमांस करती दिखाई देगी। इसके अलावा मूवी में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है और इसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। 25 जनवरी 2023 को फिल्म रिलीज होगी। पठान के अलावा शाहरुख खान के पास विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा के साथ एटली की 'जवान' , राजकुमार हिरानी की मूवी 'डंकी' है। ये दोनों मूवी भी साल 2023 में ही रिलीज होगी।

और पढ़ें:

'मिर्जापुर 2' की भाभी सर्दी में लेकर आ गई गर्मी, शेयर की बेहद ही HOT PHOTOS

पहले मक्का फिर वैष्णो देवी अब मुंह छुपाकर मुंबई पहुंचे शाहरुख खान, आखिर क्या है माजरा

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण