
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने हाल ही में एलान किया कि वे बतौर राइटर और डायरेक्टर फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने नए बिजनेस में कदम रखने की तैयारी भी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन जल्दी ही अपना वोडका ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी के साथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि आर्यन का यह बिजनेस पार्टनरशिप में होगा, जिसके बारे में खुद स्टार किड ने एक बातचीत में जानकारी दी है।
पार्टनर्स के साथ लॉन्च की कंपनी
रिपोर्ट्स में लिखा है कि आर्यन खान के पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा हैं और तीनों मिलकर एक प्रीमियम वोडका ब्रांड लाने जा रहे हैं और बाद में वे अपने ब्रांड का ब्राउन स्प्रिट मार्केट में विस्तार करेंगे। तीनों ने मिलकर स्लैब वेंचर नाम की कंपनी लॉन्च की है। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी Anheuser-Busch InBev (AB InBev) की लोकल ब्रांच के साथ करार किया है। एक बातचीत में आर्यन ने अपने बिजनेस वेंचर के बारे में बात की और बताया, "हमें लगा कि मौजूदा स्पेस में एक खालीपन है और जहां खालीपन तो वहां बिजनेस का मौका होता है और मेरा मानना है कि बिजनेस मौके के बारे में ही है।"
पहले यहां ले जाएंगे अपना ब्रांड
आर्यन खान ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वे यूथ की मेंटालिटी को समझते हैं और उनका मानना है कि इंडियन मार्केट में अभी विस्तार किया जा सकता है। आर्यन ने यह भी बताया कि वे अगले साल की शुरुआत में अपनी कंपनी की विहिस्की और रम लॉन्च करेंगे। आर्यन के मुताबिक़, वे अपने वोडका ब्रांड को शुरुआत में एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के मार्केट में ले जाएंगे।
महाराष्ट्र-गोवा में मिलता है वोडका
आर्यन ने बातचीत के दौरान बताया कि देश में फिलहाल प्रीमियम वोडका महाराष्ट्र और गो में मिल रहा है, जिसका नाम डायवोल है। इसे चार साल की प्लानिंग के बाद अब गोवा ले पोलैंड ले जाया जा रहा है। अभी महाराष्ट्र में इसकी कीमत 5 हजार और गोवा में 4 हजार रुपए है। निकट भविष्य में यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के बड़े शहरों में पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
पार्टनर्स से जर्मनी में मिले आर्यन
25 साल के आर्यन खाना ने साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। उनकी मानें तो उन्हें अपने दोनों पार्टनर्स 2018 में जर्मनी में मिले थे।
और पढ़ें...
सुपर फ्लॉप रहीं 2022 की ये 8 सबसे महंगी फ़िल्में, आमिर, अक्षय जैसे दिग्गज भी नहीं बचा पाए साख
51 साल की उम्र तीसरी बार पिता बने मनोज तिवारी, पत्नी सुरभि ने दिया बेटी को जन्म
VIDEO: 'तारक मेहता...' की बबिता जी को क्यों आया गुस्सा? भड़कते हुए बोलीं- बेहूदा कमेंट करना बंद करो
'RRR' ने तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड, यहां रजनीकांत की मूवी को पछाड़ सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बनी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।