पत्नी गौरी को मिला अवॉर्ड तो शाहरुख ने खींची टांग, बोले- चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं

शाहरुख (Shah Rukh Khan) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे पति भी हैं। हालांकि कई बार वो भी काफी मजाकिया मूड में रहते हैं। हाल ही में शाहरुख ने पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के एक अवॉर्ड जीतने पर उनकी चुटकी ली। शाहरुख का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मुंबई। शाहरुख (Shah Rukh Khan) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे पति भी हैं। हालांकि कई बार वो भी काफी मजाकिया मूड में रहते हैं। हाल ही में शाहरुख ने पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के एक अवॉर्ड जीतने पर उनकी चुटकी ली। शाहरुख का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि शाहरुख लम्बे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। वो आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। आखिर क्या है पूरा मामला...

 

दरअसल शाहरुख की पत्नी गौरी खान एक अच्छी आर्किटेक्चर भी हैं। उन्हें आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया नाम की कंपनी ने अपनी 'एडी100' लिस्ट में शामिल किया है। इसी को लेकर गौरी खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'एडी100 लिस्ट का हिस्सा होने और इस ट्रॉफी को पाकर बहुत रोमांचित हूं। धन्यवाद।' 

 

गौरी खान के इस ट्वीट पर उनके पति शाहरुख खान ने भी चुटीले अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा- 'चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं।' बता दें कि दोनों दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे से मजाक करते रहते हैं। वैसे अवॉर्ड्स की बात करें तो शाहरुख के नाम कई अवॉर्ड्स हैं। 2005 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था। इतना ही नहीं उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिनमें खास तौर पर ऑफिसर डेन आर्ड्रे आर्ट्स एट डेस लैटर्स शामिल है। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' में बिजी हैं। नवंबर से 'पठान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे। इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, सलमान खान, गौतम रोडे और जॉन अब्राहम भी काम कर रहे हैं।

SRK shocking interview | When Shah Rukh Khan thought wife Gauri Khan was  about to die

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025