
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan Trinbago Knight Riders won the title : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की ट्रिबागो नाइट राइडर्स ने महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीत ली है। एसआरके ने पहली महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग विजेता ( Women’s Caribbean Premier League) ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ( Trinbago Knight Riders) की जमकर तारीफ की है।
शाहरूख खान हैं ट्रिबागो नाइट राइडर्स के ऑनर
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) और कैरेबियन प्रीमियर लीग टीम ( Caribbean Premier League) ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के को-ऑनर हैं। शाहरुख ने सोमवार को ट्विटर पर महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत का जश्न मनाया है। टीम पहली बार महिला सीपीएल की विजेता बनकर उभरी है।
SRK ने जीत के पल का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “हर जीत खास होती है….लेकिन किसी तरह @TKRiders महिला टीम के लिए यह सबसे खास है। अच्छा किया लड़कियों, तुम सब बहुत सुंदर और अद्भुत हो। वाह!!!"
ट्रिबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स ( Barbados Royals ) को 10 रनों से हराकर महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है।
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
काम के मोर्चे पर, शाहरुख खान अपनी आगामी एक्शन फिल्म पठान ( Pathaan ) के साथ चार साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर अपनी शानदार वापसी करेंगे। सिद्धार्थ आनंद ( Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ( John Abraham and Deepika Padukone) भी अहम भूमिका में हैं। शाहरुख के पास डंकी और जवान (Dunki and Jawan ) भी पाइपलाइन में हैं।
ये भी पढ़ें-
निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ 'होठ ललिया चिखे दा ना' में किया लिपलॉक, रेड नाइटी में दिखाए सेक्सी
डीप क्लीवेज़ चोली में मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ किया हॉट डांस, Sexy कपल पर फैंस ने लुटाया
खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी ने दिखाई सेक्सी अदाएं, हॉट गाने के व्यूज़ 2.8 करोड़ पार
'आशिकी 3' के अलावा 100 करोड़ प्लस बजट वाली यह फिल्म भी कर रहे कार्तिक आर्यन, ये हैं 5 अपकमिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।