शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने पियानो पर बजाया 'तुझे कितना चाहने लगेंगे', देखें आलीशान घर की झलक

वीडियो क्लिप में मीरा को बेहद खूबसूरतलस ब्लैक कलर का पियानो बजाते हुए देखा जा सकता है,  उनकी बजाई धुन  सुनकर आप कहीं खो जाएंगे । इसके लास्ट में, उनके एक्टर पति ने आकर उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahid Kapoor wife Mira Kapoor plays 'Tujhe Kitna Chahne Lagne' on the piano : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने बुधवार को अपनी म्यूजिक स्किल को शो ऑफ किया,  उन्होंने अपने पति शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के गाने  'तुझे कितना चाहने लगे' गाने को  पियानो पर बजाया तो पूरा समां ही संगीतमय हो गया।  

मीरा कपूर ने प्यानों   पर बजया बेहद खूबसूरत सांग

Latest Videos

वीडियो क्लिप में मीरा को बेहद खूबसूरत  ब्लैक कलर का पियानो बजाते हुए देखा जा सकता है, इसके लास्ट में, उनके एक्टर पति ने आकर उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया ।
मीरा द्वारा क्लिप शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस ने कॉमेन्ट सेक्शन से भर दिया , फॉलोअर्स ने रेड हार्ट इमोटिकॉन्स शेयर किए हैं । वहीं 'कबीर सिंह' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस पोस्ट पर  कमेंट किया, 'लवली'।  वहीं एक अन्य फैंस ने इस पर लिखा  "ओह, इसने मुझे रुला दिया," । 

मीरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,  "Will the real Kabir Singh please calm down. Wait for it.. #pianocover #reelsindia."
 

 

'तुझे कितना चाहने लगेंगे' फिल्म 'कबीर सिंह' का एक रोमांटिक ट्रैक था, इसे अरिजीत सिंह ने बेहद इमोशनल और मेलीडियस आवाज़ दी है। संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी,  बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी सुपर हिट हुई थी। 

एक बच्ची के माता-पिता हैं शाहिद और मीरा
शाहिद की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो मीरा और शाहिद ने साल 2015 में एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला किया था। वे एक बेटी मिशा के माता-पिता भी हैं, जिसका जन्म 2016 में हुआ था। इस साल 7 जुलाई को इस कपल ने शादी की सातवीं सालगिरह मनाई है। 

शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट 
शाहिद को आखिरी बार गौतम तिन्ननुरी की 'जर्सी' में मृणाल ठाकुर के साथ देखा गया था। उनके पास कुछ और बेहतरीन प्रोजेक्ट हैं। शाहिद अगली बार डायरेक्टर अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म 'Bloody Daddy' में दिखाई देंगे। इसके साथ ही वह जल्द ही साउथ एक्टर विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi) के साथ वेब सीरीज 'फर्जी' के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगे। 

ये भी पढ़ें- 
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा