शाहिद कपूर के हाथ लगा 200 करोड़ का प्रोजेक्ट, सलमान खान की फिल्मों के डायरेक्टर के साथ करेंगे काम

फिल्म भारत, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर ने शाहिद कपूर को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। 

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की गिनती उन स्टार्स में की जाती है, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बना। ये बात और है कि उनके पापा पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और मां नीलिमा अजीम ( Neelima Azeem) इंडस्ट्री से ही है लेकिन उन्होंने इस बात का कभी फायदा नहीं उठाया। शाहिद ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि उनके हाथ 200 करोड़ का एक प्रोजेक्ट लगा है। पीपिंगमून की एक खबर की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने शाहिद को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। 


रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म विदेशी फिल्म का हिंदी रीमेक है। हालांकि, यह किस फिल्म का रीमेक है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग अबू धाबी में की जाएगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि अली अब्बास जफर एक बेहतरीन कहानीकार हैं, जो हिंदी बेल्ट के दर्शकों के सामने शानदार तरीके से कहानी पेश हैं।

Latest Videos


सूत्र का कहना है कि शाहिद कपूर उनके काम को पसंद करते हैं। जब अली अब्बास जफर ने शाहिद को अप्रोच किया तो शाहिद ने तुरंत हां दी। फिल्म से जुड़ा पेपर वर्क पूरा हो चुका है और दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। 


बता दें कि शाहिद कपूर ने अपने करियर के शुरुआत में बॉलीवुड के कई मानी स्टार्स के साथ बैकग्राउंड डांसर का काम किया है। इसके बाद उन्होंने फिल्म इश्क-विश्क से बतौर लीड हीरो डेब्यू किया। यह फिल्म हिट रही और शाहिद का करियर चल पड़ा। इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। 


शाहिद कपूर ने अपने करियर में फिदा, दिल मांगे मोर, दीवाने हुए पागल, 36 चाइना टाउन, विवाह, जब वी मेट, बदमाश कंपनी, मौसम, आर.. राजकुमार, हैदर, उड़ता पंजाब, पद्मावत, कबीर सिंह जैसी फिल्मों में काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद जर्सी, फर्ज, योद्धा फिल्मों में नजर आएंगे। वे राज और डीके की वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi