
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan and Taapsee Pannu : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख लंबे समय से रुपहले पर्दे से गायब हैं। शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनकी मूवी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि एसआरके की आने वाले कुछ समय में दो से तीन फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं।
डंकी फिल्म का लुक हुआ वायरल
उनकी आने वाली फिल्मों पठान के अलावा जवान भी शामिल है। वहीं वे एक और फिल्म की शूटिंग में ज़ोरशोर से जुटे हुए हैं। किंग खान इस समय लंदन में 'डन्की' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के सेट से शाहरूख खान और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फोटो सामने आई है, ये पिक इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
वायरल पिक्स में शाहरुख खान और तापसी पन्नू यूके में किसी लोकेशन पर दिखाई दे रहे हैं। बिखरे बालों के साथ शाहरुख खान दिलावाले दुल्हनिया वाले के अंदाज़ में घुटने के बल बैठे हुए हैं। वहीं तापसी पन्नू तकरीबन काजोल के स्टाइल में खड़ी हैं, शाहरूख के इस अंदाज़ पर तापसी पन्नू मुस्कुरा रही हैं। दोनों के पास दो बड़े- बड़े बैग हैं। ये सीन देखकर एक बार फिर डीडीएलजे का वो सीन याद आता है, जिसमें सिमरन और राहुल एक दूसरे के साथ ट्रेवल कर रहे होते हैं।
पिक क्रेडिट- kunalthakur6171 instagram
डंकी की पहले भी लीक हुई थीं पिक्स
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डन्की' का इंतज़ार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। इसकी पिक्स पहले भी लीक हो चुकी हैं। इसमे भी शाहरुख खान एकदम बेतरतीब से बिखरे बालों में दिखाई दिए थे। वहीं उनकी टीम के कुछ लोग गुहार लगा रहे हैं कि सेट की BTS फोटोज इस तरह से लोगों के बीच शेयर ना की जाएं। हालांकि विदेशी सड़कों पर हो रही शूटिंग को अक्सर लोग अपने मोबाइल में भी शूट कर लेते हैं। ऐसे में किसी बड़ी मूवी के पूरी तरह से गोपनीय रखना मुश्किल काम हो जाता है। बहरहाल एसआरके के इस लुक से उनके फैंस को बहुत प्रसन्नता हुई है।
ये भी पढ़ें
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल
अमीषा पटेल ने फ्लॉन्ट की सेक्सी बॉडी, रंग-बिरंगी बिकिनी में कातिलाना पोज मार कर डाला सबको घायल
छलका मलाइका अरोड़ा का दर्द, तलाक-रिश्तों के अलावा 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।